Navratna कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, हाई से करीब आधा हो चुका स्टॉक
Navratna Company: दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी Engineers India को बड़ा ऑर्डर मिला है. यह शेयर अपने हाई से आधा हो चुका है. ऐसे में निवेशक यहां नजर रख सकते हैं.
Navratna Company Engineers India.
)
Navratna Company Engineers India.
Navratna Company: देश की लीडिंग इंजीनियरिंग EPC कंपनी इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड को 253 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद शेयर में पॉजिटिव एक्शन देखा जा रहा है. इस समय यह शेयर 160 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है और अपने हाई से यह करीब आधा हो चुका है. इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है और मार्च के महीने में इस शेयर ने अब तक करीब 7% का रिटर्न दिया है.
Engineers India Order Details
शेयर बाजार को भेजी सूचना में Engineers India लिमिटेड ने कहा कि कंपनी को नुमालगढ़ी रिफाइनरी लिमिटेड से 360 KTPA पॉलिप्रोपेलिन यूनिट तैयार करने का ऑर्डर मिला है. यह वर्क ऑर्डर 253 करोड़ रुपए का है. अगले 36 महीनों में इस ऑर्डर को पूरा करना है. कंपनी का टोटल ऑर्डर बुक इस समय 11500 करोड़ रुपए के करीब है.
Engineers India Share Price Target
बता दें कि Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म प्रभूदास लीलाधर ने Engineers India के लिए BUY की रेटिंग को मेंटेन रखा था और 242 रुपए का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज का पुराना टारगेट 247 रुपए का था. अभी यह शेयर 160 रुपए पर है. ऐसे में टारगेट 50% से अधिक है. बता दें कि जुलाई 2024 में इस शेयर ने 304 रुपए का हाई बनाया था. करेक्शन के दौर में यह मार्च में 142 रुपए तक फिसला था जो 55% से अधिक है.
Engineers India का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा था कि लॉन्ग टर्म ग्रोथ का प्रॉस्पेक्ट दमदार है. ऑयल एंड गैस प्रोजेक्ट्स को लेकर ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत है. एनर्जी ट्रांजिशन और इन्फ्रा स्पेस से में भी अच्छी अपॉर्च्युनिटी है. एक्सपोर्ट्स में सुधार देखा जा रहा है. Q3 में कंपनी की टोटल इनकम 787 करोड़ रुपए और मुनाफा 124 करोड़ रुपए रहा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:27 PM IST