NALCO का मुनाफा 58 प्रतिशत घटा, यह रही घाटे की वजह
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (NALCO) का दिसंबर, 2018 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 58 प्रतिशत घटकर 301.76 करोड़ रुपये रह गया.
पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने 721.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. (फोटो : PTI)
पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने 721.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. (फोटो : PTI)
नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लि. (NALCO) का दिसंबर, 2018 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 58 प्रतिशत घटकर 301.76 करोड़ रुपये रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 721.78 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 2,794.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,465.44 करोड़ रुपये थी. नाल्को का खनन, धातु तथा बिजली क्षेत्र में कारोबार है. फिलहाल कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 56.59 प्रतिशत है.
REC का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक कंपनी आरईसी का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 1,275 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,097 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5,637 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,257 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. उसने कहा कि इस दौरान शुद्ध एनपीए 4.28 प्रतिशत से कम होकर 3.96 प्रतिशत पर आ गया.
09:48 AM IST