Midcap और Small Cap के इन 9 शेयरों में Mutual Funds की हिस्सेदारी 3 गुना तक बढ़ी
Midcap और Small Cap के इन 9 स्टॉक्स में Mutual Funds की हिस्सेदारी 3 गुना तक बढ़ी है. इन स्टॉक्स में स्कीम्स की संख्या भी बढ़ी है. इन स्टॉक्स ने छह महीने में 91 फीसदी तक बंपर रिटर्न दिया है.
पिछले कुछ महीने में Midcap और Smallcap शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख रहा है. यही वजह है कि NIFTY Smallcap 100 में पिछले 6 महीने में 24 फीसदी और NIFTY Midcap 100 में 23.4 फीसदी का उछाल आया है. AMFI की तरफ से जो जुलाई महीने का डेटा शेयर किया गया है उसमें फिर से Midcap और Smallcap फंड्स ने बाजी मार ली है. जुलाई में इक्विटी फंड्स में कुल 7626 करोड़ रुपए का निवेश आया. स्मॉलकैप फंड्स में 4172 करोड़ रुपए और मिडकैप फंड्स में 1623 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई. अब सवाल ये उठता है कि जब इतना इन्फ्लो आ रहा है तो ये पैसा निवेश कहां किया जा रहा है?
Mutual Funds का स्टेक 3 गुना तक बढ़ा
जी बिजनेस के ऐनालिस्ट ने बताया कि बीते छह महीने की बात करें तो Mutual Funds ने मिडकैप और स्मॉलकैप के कई शेयरों में 3 गुना तक हिस्सेदारी बढ़ाई है. हम 9 ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानेंगे जहां Mutual Funds ने जमकर खरीदारी की है. इन स्टॉक्स में म्यूचुअल फंड की ओवरऑल होल्डिंग भी बढ़ी है और इनका ओवरऑल स्टेक भी बढ़ा है.
किन #Midcap -#SmallCap शेयरों पर भरोसा बढ़ा ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 18, 2023
किन शेयरों में #MutualFunds ने बढ़ाई हिस्सेदारी?
कैसा रहा इन शेयरों का प्रदर्शन?
देखिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में@ArmanNahar | #ShareMarket pic.twitter.com/KQuDUj659Y
किन स्टॉक्स में कितनी स्कीम्स का है निवेश?
Mangalore Refinery and Petrochemicals की बात करें तो दिसंबर 2022 में 1 स्कीम का निवेश था जो जुलाई में बढ़कर 12 पर पहुंच गया. Karnataka Bank में 5 स्कीम्स की जगह अब 13 स्कीम्स का पैसा लगा है. स्टार हेल्थ में 20 की जगह अब 50 स्कीम्स का पैसा लगा है. उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज में 2 की जगह अब 19 फंड्स का पैसा लगा है. IIFL फाइनेंस में 8 की जगह 17 फंड्स, इंडस टावर में 3 की जगह 14 फंड्स, HDFC AMC में 34 की जगह 68, PNB हाउसिंग में 5 की जगह 19, पीरामल एंटरप्राइजेज में 21 की जगह 36 फंड्स का पैसा लगा है.
किस स्टॉक में कितना है MF का निवेश?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mutual Funds की ओवरऑल होल्डिंग की बात करें तो दिसंबर 2022 के आधार पर MRPL में इनकी हिस्सेदारी 0.06 फीसदी थी जो जुलाई में बढ़कर 0.5 फीसदी पर पहुंच गई. इसी तरह कर्नाटक बैंक में 0.1 फीसदी से बढ़कर 0.8 फीसदी, स्टार हेल्थ में 0.4 फीसदी से बढ़कर 1.5 फीसदी, उज्जीवन फाइनेंशियल में जीरो से 2.8 फीसदी, IIFL फाइनेंस में 0.6 फीसदी से बढ़कर 2 फीसदी, इंडर टावर में 0.5 फीसदी से बढ़कर 2.3 फीसदी, HDFC एएमसी में 3.1 फीसदी से बढ़कर 11.5 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग में 1.5 फीसदी से बढ़कर 4.4 फीसदी, पीरामल एंटरप्राइजेज में 2.1 फीसदी से बढ़कर 5.85 फीसदी हो गई है.
बीते 6 महीने का रिटर्न कैसा रहा?
इन 9 स्टॉक्स के रिटर्न की बात करें तो बीते छह महीने में MRPL में 61 फीसदी, कर्नाटक बैंक में 61 फीसदी, स्टार हेल्थ में 10 फीसदी, उज्जीवन फाइनेंशियल ने 91 फीसदी, IIFL फाइनेंस ने 29 फीसदी और इंडस टावर ने माइनस 2.4 फीसदी का रिटर्न दिया है. एचडीएफसी AMC ने 35 फीसदी, पीएनबी हाउसिंग ने 36 फीसदी और पीरामल एंटरप्राइजेज ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:17 PM IST