Dividend Stocks: 8% चढ़ा ये मिनिरत्न डिफेंस PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद दी डिविडेंड की सौगात, नोट करें रिकॉर्ड डेट
Midhani Interim Dividend:मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद अपने निवेशकों को 7.50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
)
Midhani Interim Dividend: BSE 500 में शामिल मिनिरत्न डिफेंस पीएसयू मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) ने बाजार बंद होने के बाद अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 7.50% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 99.38% बढ़ा है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 8 फीसदी से भी ज्यादा दमदार तेजी के साथ बंद हुआ है.
Midhani Interim Dividend: 75 पैसे का अंतरिम डिविडेंड
मिश्र धातु निगम लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग में फैसला लिया गया कि कंपनी के हर शेयर पर 0.75 रुपये (75 पैसे) का अंतरिम लाभांश दिया जाएगा. यह हर शेयर के 10 रुपये के मूल्य पर 7.50% का डिविडेंड है. कंपनी ने यह भी बताया कि इस लाभांश को पाने के हकदार शेयरधारकों की पहचान के लिए "रिकॉर्ड डेट" 25 मार्च, 2025 (मंगलवार) तय की गई है. डिविडेंड पर TDS कैसे कटेगा, इसकी पूरी जानकारी कंपनी की वेबसाइट में मिलेगी.
Midhani Interim Dividend: तीसरी तिमाही में 25.52 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट
मिश्र धातु निगम लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 25.52 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. हालांकि, रेवेन्यू में 5.13% की गिरावट आई और यह 245.24 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का कामकाजी मुनाफा 41.17 फीसदी बढ़कर 59.46 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 42.12 करोड़ रुपए था. कंपनी की नेट सेल्स 5.56 फीसदी गिरकर 237.97 करोड़ रुपए हो गया है, जो दिसंबर 2023 में 251.98 करोड़ रुपए थी.
Midhani Interim Dividend: 8.40 फीसदी चढ़कर बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान मिश्र धातु निगम लिमिटेड का शेयर BSE पर 8.40% या 22.05 अंकों की तेजी के साथ 284.60 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 8.37 % या 21.98 अंकों की बढ़त के साथ 284.45 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 541 रुपए और 52 वीक लो 226.93 रुपए था. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 25.72% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले एक साल में 21.24% तक गिर चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 5.34 हजार करोड़ रुपए है.
07:44 PM IST