इस Miniratna PSU के हाथ लगा जैकपॉट! Coal India से मिला बड़ा ऑर्डर, डिविडेंड का ऐलान भी जल्द
MSTC Ltd Order: मिनिरत्न पीएसयू MSTC लिमिटेड को कोल इंडिया से बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. जानिए डीटेल्स.
)
MSTC Ltd Order: मिनिरत्न पीएसयू MSTC लिमिटेड पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी को महारत्न पीएसयू कोल इंडिया से ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक MSTC अब अगले दो सालों तक कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के कोयले और कोयला उत्पादों की ई-नीलामी (e-auction) करवाएगी. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के अंत में MSTC का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
MSTC Ltd Order: दो साल के लिए मिला ऑर्डर
MSTC की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक MSTC को कोल इंडिया के लिए ई-ऑक्शन सर्विस प्रोवाइडर बनाया गया है. इसका मतलब है कि कंपनी कोल इंडिया के कोयले की ऑनलाइन नीलामी करवाएगी, जिससे खरीदार घर बैठे बोली लगा सकेंगे. यह कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए है. हालांकि, पूरे कॉन्ट्रैक्ट की कीमत अभी नहीं बताई गई है, लेकिन यह बताया गया है कि MSTC को अनुमानित काम के मूल्य का 40% काम मिलेगा, जो कि लगभग 166 इवेंट्स के बराबर है.
MSTC Ltd Order: इस तारीख को डिविडेंड का ऐलान करेगी कंपनी
MSTC ने बताया कि कंपनी के प्रमोटर, प्रमोटर ग्रुप या ग्रुप कंपनियों का कोल इंडिया में कोई हित नहीं है. यह कॉन्ट्रैक्ट पूरी तरह से स्वतंत्र है और किसी भी तरह के पक्षपात से मुक्त है. MSTC लिमिटेड भारत सरकार की एक कंपनी है, जो ई-कॉमर्स सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। यह विभिन्न प्रकार की वस्तुओं और सेवाओं के लिए ई-नीलामी, ई-खरीद और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करती है. आपको बता दें कि कंपनी 28 मार्च को चालू वित्त वर्ष के लिए तीसरे डिविडेंड का ऐलान करेगी. इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग बुलाई है.
MSTC Ltd Order: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान MSTC Ltd का शेयर BSE पर 1.43% और 7.25 अंकों की तेजी के साथ 514.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 2.04 % या 10.35 अंकों की बढ़त के साथ 517.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,036.90 रुपए और 52 वीक लो 411.10 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 27.65% और पिछले एक साल 39.49% तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 3.66 हजार करोड़ रुपए है.
07:43 PM IST