मदर डेरी और अमूल के बाद इस संस्था ने बढ़ाए दूध के दाम, 3 रुपये लीटर तक महंगा हुआ दूध
मदर डेरी (Mother Dairy) और अमूल (Amul) के बाद अब महाराष्ट्र मिल्क प्रड्यूसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन (MMPWA) ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. संस्था ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
मदर डेरी और अमूल के बाद इस संस्था ने बढ़ाए दूध के दाम (फाइल फोटो)
मदर डेरी और अमूल के बाद इस संस्था ने बढ़ाए दूध के दाम (फाइल फोटो)
मदर डेरी (Mother Dairy) और अमूल (Amul) के बाद अब महाराष्ट्र मिल्क प्रड्यूसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन (MMPWA) ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. संस्था ने दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
दूध का उत्पादन हुआ महंगा
महाराष्ट्र मिल्क प्रड्यूसर्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कुटवल के मुताबक पछिले कुछ समय में किसानों की लागत बढ़ने से दूध का प्रिक्योरमेंट महंगा हुआ है. ऐसे में कंपनियों को मजबूरी में दूध के दाम बढ़ाने पड़े हैं.
मदरडेरी दूध का दाम तीन रुपये तक बढ़ा
दूध की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने का ऐलान शनिवार को किया . कंपनी ने कहा कि बढ़ी दरें रविवार (15 दिसम्बर) से प्रभावी होंगी. कंपनी के मुताबिक टोकन और थैली वाले दूध की कीमतें दो से तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई गई हैं. मदर डेयरी का टोकन दूध अब दो रुपये महंगा होकर 42 रुपये प्रति लीटर होगा. फुल क्रीम दूध की एक लीटर वाली थैली अब 55 रुपये में तथा आधे लीटर वाली थैली 28 रुपये में मिलेगी. इनकी पुरानी दरें क्रमश: 53 रुपये और 27 रुपये हैं. टोन्ड दूध अब 42 रुपये की जगह 45 रुपये में और डबल टोन्ड दूध 36 रुपये के बजाय 39 रुपये में मिलेगा. इसी तरह गाय का दूध भी तीन रुपये महंगा होकर 47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमूल दूध के इतने बढ़े रेट
अमूल (Amul) ने भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. Amul के बयान के मुताबिक 15 दिसंबर, 2019 से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो रही है. यह बढ़ोतरी पूरे देश में लागू है. कंपनी ने कहा कि गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में रविवार से नई कीमतों पर दूध मिलेगा.
कंपनी ने कहा कि आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत अब 28 रुपये होगी. जबकि आधा लीटर अमूल ताजा की कीमत 22 रुपये कर दी गई है. कंपनी ने आधा लीटर अमूल शक्ति की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. यह 25 रुपये में आधा लीटर मिलेगा.
10:29 AM IST