ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने जारी किए नतीजे, हुआ ₹3720 करोड़ का बंपर मुनाफा, रिजल्ट के बाद स्टॉक हुआ फर्राटा
Maruti Suzuki Q2 Results: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. इस कड़ी में देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
Maruti Suzuki Q2 Results: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. इस कड़ी में देश की दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 3720 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2062 करोड़ रुपए था. यानी मुनाफा सालाना आधार पर 80% बढ़ा है. नतीजों के बाद शेयर में जोरदार एक्शन है. BSE पर शेयर 3% की मजबूती के साथ 10752 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
आय और कामकाजी मुनाफा बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दूसरी तिमाही में आय 37060 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 37000 करोड़ रुपए का था. सालभर पहले सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी की कुल आय़ 29931 करोड़ रुपए थी.
कामकाजी मुनाफा भी सालाना आधार पर 2769 करोड़ रुपए से बढ़कर 4784 करोड़ रुपए हो गया है. दूसरी तिमाही में मार्जिन बढ़कर 12.9% हो गई है, जोकि सालभर पहले 9.3% थी. मार्जिन सुधरने की वजह कमोडिटी कीमतों में नरमी, रियलाइजेशन में सुधार और अच्छी सेल्स वॉल्युम रही.
प्रॉफिट और सेल्स में जोरदार ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बाजार को दी जानकारी में मारुति सुजुकी ने बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी की अन्य आय 844 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल समान तिमाही में 613 करोड़ रुपए थी. इस तिमाही में सेल्स वॉल्युम के लिहाज से शानदार रहा, जोकि 55000 से ज्यादा रहा.
सितंबर तिमाही सेल्स और प्रॉफिट के लिहाज से अब तक की बेस्ट तिमाही रही. कंपनी ने बताया कि लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के लिए Jimny-5 डोर का एक्सपोर्ट शुरू हो गया है. कंपनी ने भारत से करीब 69000 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया.
02:16 PM IST