Malang Box Office Collection: कमाई के मामले 2020 की तीसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बनी 'मलंग'
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फिल्म मलंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. लेकिन, कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रही है.
2020 में 50 करोड़ का कारोबार करने के मामले में मलंग तीसरी फिल्म बन गई है.
2020 में 50 करोड़ का कारोबार करने के मामले में मलंग तीसरी फिल्म बन गई है.
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की फिल्म मलंग की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है. लेकिन, कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के 12 दिन बाद कमाई के मामले में फिल्म 2020 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म मलंग ने रिलीज के बाद से अब तक 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. रोजाना के कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने औसतन 4 करोड़ रुपए हर दिन कमाए हैं. ट्रेड एनालिस्ट की नजर में फिल्म कमाई के मामले में हिट साबित हुई है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 2020 में 50 करोड़ का कारोबार करने के मामले में मलंग तीसरी फिल्म बन गई है. 12वें दिन फिल्म ने कुल 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ठीकठाक कलेक्शन कर रही है. शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़, शनिवार को 2.52 करोड़, रविवार को 3.25 करोड़, सोमवार को 1.53 करोड़, मंगलवार को 1.49 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 50.69 करोड़ हो गई है.
#Malang is a clean hit! crosses 50 crore mark and becomes the third film of 2020 to cross this mark so far!
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 19, 2020
Day 11 collection stands at 1.49 crore. [Week 2] Fri 2.25 cr, Sat 2.52 cr. Sun 3.25 cr Mon 1.53cr, Tue 1.49 cr Total - 50.69 CR
मलंग 7 फरवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी हैं. मलंग एक रोमांटिक एक्शन थ्रीलर है. फिल्म को लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और जय सेवकरामनी ने प्रोड्यूस किया है
#Malang hits ₹ 50 cr... Third film to cross ₹ 50 cr mark in 2020, after #Tanhaji [nearing ₹ 275 cr] and #StreetDancer3D [nearing ₹ 75 cr]... [Week 2] Fri 2.25 cr, Sat 2.52 cr, Sun 3.25 cr, Mon 1.53 cr, Tue 1.49 cr. Total: ₹ 50.69 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2020 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई के मामले में पहले नंबर पर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' है. फिल्म ने अब तक कुल 275 करोड़ का कारोबार किया है. दूसरे नंबर पर वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3D रही, जिसकी कुल कमाई 74.22 करोड़ रुपए रही है. तीसरे नंबर पर 50.69 करोड़ रुपए की कमाई के साथ मलंग पहुंच गई है. चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण की छपाक है, जिसकी कमाई 34 करोड़ रही. पांचवें पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की लव आज कल है, जो 33 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है. हालांकि, यह फिल्म मलंग के बाद रिलीज हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मलंग का अब आयुष्मान से मुकाबला
तीसरे हफ्ता मलंग के लिए चुनौती भरा हो सकता है. क्योंकि, उसके सामने आयुष्मान खुराना की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की भूत पार्ट वन हांटेड शिप होंगी. इन फिल्मों की रिलीज से मलंग के कलेक्शन पर असर पड़ना तय है.
03:22 PM IST