Mahindra Q3 Results: मुनाफे के मीटर दौड़ी महिंद्रा, 20 फीसदी बढ़ गई कमाई
Mahindra Q3 Results: महिंद्रा ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 20% बढ़कर 3181 करोड़ रुपए हो गया है. यह तेजी मुख्य रूप से ऑटो और फार्म सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन के कारण आई है,
)
cजहां कंपनी के वॉल्यूम में 16% की वृद्धि हुई है. कंपनी की कुल आय 17% बढ़कर ₹41,470 करोड़ हो गई.
ऑटो और फार्म सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, अनिश शाह ने कहा कि ऑटो और फार्म सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन दोनों में सुधार हुआ है. टेक महिंद्रा का ट्रांसफॉर्मेशन गति पकड़ रहा है. एमएमएफएसएल (M&M फाइनेंशियल सर्विसेज) परिसंपत्ति गुणवत्ता और विकास प्राथमिकताओं के बीच संतुलन बनाए हुए है, जिसका जीएस-3 (GS-3) अनुपात 4% से नीचे बना हुआ है. हमारी ग्रोथ जेम्स (Growth Gems) दीर्घकालिक लक्ष्यों की ओर स्थिर प्रगति कर रही हैं."
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
- वर्ष-तारीख (YTD) रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 18.4% पर, लक्ष्य के अनुरूप.
- ऑटो एसयूवी (SUV) वॉल्यूम 20% बढ़ा, जबकि ट्रैक्टर वॉल्यूम में भी 20% की वृद्धि.
- एसयूवी सेगमेंट में 23% की रेवेन्यू बाजार हिस्सेदारी, जो 200 बेसिस प्वाइंट्स (bps) बढ़ी.
- 3.5 टन से कम के हल्के कमर्शियल वाहन (LCV) सेगमेंट में 51.9% बाजार हिस्सेदारी, 230 bps की वृद्धि.
- ट्रैक्टर सेगमेंट में 44.2% बाजार हिस्सेदारी, 240 bps की वृद्धि.
- इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में 41.8% बाजार हिस्सेदारी के साथ कंपनी अग्रणी.
- एमएमएफएसएल (MMFSL) का AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) 19% बढ़ा, जबकि GS3 अनुपात 3.9% पर बना रहा.
- टेक महिंद्रा का EBIT 480 bps बढ़ा, मार्जिन विस्तार पर निरंतर फोकस.
- ग्रोथ जेम्स सेगमेंट में प्रगति.
बाजार हिस्सेदारी और मार्जिन में सुधार
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कंपनी के एसयूवी और ट्रैक्टर सेगमेंट में बढ़त बनी हुई है. विशेष रूप से एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा की बाजार हिस्सेदारी 23% तक पहुंच गई, जो पिछली तिमाही से 200 bps अधिक है. इसके अलावा, हल्के वाणिज्यिक वाहनों में 51.9% और ट्रैक्टर सेगमेंट में 44.2% की बाजार हिस्सेदारी के साथ, महिंद्रा शीर्ष स्थान पर बनी हुई है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेंट में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जहां इसकी बाजार हिस्सेदारी 41.8% है.
04:20 PM IST