₹1.45 लाख करोड़ की Maharatna PSU करेगी 1.7 लाख करोड़ रुपए का विशालकाय निवेश
Maharatna PSU Stock: ऑयल मार्केटिंग एंड रिफाइनिंग की दिग्गज कंपनी BPCL के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी अगले 5 सालों में ग्रीन एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स पर 1.7 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी.
)
12:44 PM IST
Maharatna PSU Stock: देश की दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन जी कृष्ण कुमार ने कहा है कि कंपनी अगले 5 सालों में 1.7 लाख करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश करेगी. उन्होंने कहा कि यह निवेशक ऑयल रिफाइनिंग और फ्यूल मार्केटिंग के विस्तार के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए ग्रीन एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स के लिए भी बड़े पैमाने पर खर्च करेगी. इस समय कंपनी का मार्केट कैप केवल 1.45 लाख करोड़ रुपए है और यह शेयर 332 रुपए पर है. इस साल अब तक स्टॉक ने करीब 50% रिटर्न दिया है.
BPCL देश का 25% पेट्रोल-डीजल बेचती है
वर्तमान कैपेसिटी की बात करें BPCL देश की कुल ऑयल रिफाइनिंग कैपेसिटी में 14% और ऑयल मार्केटिंग में करीब 25% का मार्केट शेयर रखती है. कंपनी नए क्षेत्रों में दस्तक देने के साथ अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने की योजना बना रही है. कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कहा है कि BPCL अब ‘प्रोजेक्ट एस्पायर’ के रूप में कई दशक की आकांक्षी यात्रा के पहले चरण को लागू कर रही है. इसका 5 साल का रणनीतिक ढांचा दो मूलभूत स्तंभों पर आधारित है. इसमें मुख्य कारोबार को बढ़ावा और दूसरा भविष्य की परियोजनाओं में निवेश है.
ग्रोथ को लेकर है बड़ा प्लान
कृष्ण कुमार ने कहा कि हम स्ट्रैटिजी के तहत एक तरफ अपने कोर बिजनेस जैसे ऑयल रिफाइनिंग, ऑयल मार्केटिंग और अपस्ट्रीम को लेकर कैपेसिटी एक्सपैंशन पर फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा फ्यूचर ग्रोथ और डायवर्सिफिकेशन के तहत पेट्रोकेमिकल्स, नॉन-फ्यूल रीटेल, ग्रीन एनर्जी और डिजिटल पर फोकस कर रहे हैं. "Project Aspire" के तहत कंपनी अगले पांच सालों में 1.7 लाख करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश करेगी.
2 रिफाइनरी के लिए कैपेसिटी एक्सपैंशन
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
बता दें कि कैपेसिटी एक्सपैंशन के तहत BPCL अपनी 3 तेल रिफाइनरियों में से दो में नई पेट्रोकेमिकल्स प्रोजेक्ट्स लागू कर रही है. मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपए के निवेश से एथिलीन क्रैकर परियोजना क्रियान्वित की जा रही है. साथ ही 2029 तक तेल शोधन क्षमता को मौजूदा 78 लाख टन से बढ़ाकर 1.1 करोड़ टन सालाना किया जा रहा है. इसके अलावा, केरल में कोच्चि रिफाइनरी में एक पॉलीप्रोपिलीन परियोजना स्थापित की जा रही है. इसके 2027 तक चालू होने की उम्मीद है.
BPCL के शेयर पर ब्रोकरेज के टारगेट्स
BPCL को लेकर ब्रोकरेज भी सुपर बुलिश हैं. Jefferies ने खरीद की सलाह और 385 रुपए का टारगेट दिया है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग और 366 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मॉर्गन ने 359 रुपए का, नोमुरा ने 367 रुपए का टारगेट दिया है. Emkay ग्लोबल ने 370 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 330 रुपए की रेंज में है और इस साल अब तक करीब 50 फीसदी और एक साल में 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
12:44 PM IST