Maharatna कंपनी को मिला ₹7500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 73% अपसाइड का सुपर अग्रेसिव टारगेट
Maharatna Company: देश की दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी BHEL को 7500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में तेजी है. JM फाइनेंशियल ने इस स्टॉक के लिए 70% से अधिक का सुपर अग्रेसिव टारगेट दिया है.
Maharatna Company BHEL bags order.
)
Maharatna Company BHEL bags order.
Maharatna Company: महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसे 7500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को यह ऑर्डर गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी GSECL से मिला है. इस खबर के बाद शेयर में 3% की तेजी है और यह 212 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. बता दें कि जेएम फाइनेंशियल इस पीएसयू स्टॉक पर सुपर बुलिश है और 70-75% अपसाइड का बड़ा अग्रेसिव टारगेट दिया है.
BHEL Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, BHEL को गुजरात के तापी जिला स्थित उकाई एक्सटेंशन यूनिट-7 के लिए 1x800 MW के पावर प्रोजेक्ट के लिए EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी बॉयलर, टरबाइन, जेनरेटर और अन्य तरह के कंपोनेंट्स प्रोवाइड कराएगी. प्लांट कमिशनिंग और सिविल वर्क्स का भी काम करना है. अगले 54 महीनों के भीतर इस प्लांट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. इस प्रोजेक्ट की ऑर्डर वैल्यु 7500 करोड़ रुपए है.
BHEL Share Price Target
बता दें कि BHEL के शेयर ने बाजार में जारी बुल रन में जुलाई 2024 में 335 रुपए का हाई बनाया था. उसके बाद करेक्शन में यह 3 मार्च 2025 को 48% तक टूटकर 176 रुपए पर आ गया था. पिछले 3 हफ्तों में यह अपने निचले स्तर से करीब 20% रिकवर कर गया है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने इस महारत्न कंपनी के शेयर में खरीद की सलाह दी है और 358 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट करीब 73% ज्यादा है.
BHEL का आउटलुक दमदार
TRENDING NOW
बता दें कि BHEL एक दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी है. यह कंपनी पावर सेक्टर में थर्मल, हाइड्रो, न्यूक्लियर, सोलर, ट्रांसमिशन, ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में काम करती है. इसके अलावा रेलवे के लिए वंदे भारत बनाती है. डिफेंस एंड एयरोस्पेस, ऑयल एंड गैस समेत कई सेक्टर के लिए काम करती है. ब्रोकरेज ने कहा कि 2030 तक सरकार 500 GW की एनर्जी कैपेसिटी का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में कंपनी का आउटलुक मजबूत है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:21 PM IST