बाजार बंद होते ही LTIMindtree ने जारी किए नतीजे, अप्रैल-जून के दौरान IT कंपनी को हुआ ₹1150 करोड़ का मुनाफा
LTIMindtree Q1 Results: नतीजों का सीजन शुरु हो गया है. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी LTIMindtree ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं.
LTIMindtree Q1 Results: नतीजों का सीजन शुरु हो गया है. IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी LTIMindtree ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अप्रैल-जून के दौरान 1150 करोड़ रुपए का तगड़ा मुनाफा हुआ है. इस दौरान कुल आय 8702 करोड़ रुपए रही. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को तिमाही में 1.41 बिलियन डॉलर के ऑर्डर मिले.
तिमाही आधार पर मुनाफा 36% बढ़ा
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि मुनाफा 1113.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 1151.5 करोड़ रुपए रहा. यानी तिमाही आधार पर मुनाफा 35.7% बढ़ा है. हालांकि, पिछली तिमाही के आधार पर आय में मामूली इजाफा देखने को मिली. EBIT भी 1421.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 1450.8 करोड़ रुपए हो गया है. मार्जिन में 30 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी देखने को मिली है. BSE पर शेयर करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 5133.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है.
एट्रीशन रेट में गिरावट
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक LTIMindtree में नौकरी बदलने वाले कर्मचारियों की संख्या घटी है. Q1 में एट्रीशन रेट 17.8% रही, जबकि मार्च तिमाही में यह 20.2% थी. FY24 की पहली तिमाही में कर्मचारियों की संख्या 1808 घटी है. कुल कर्मचारियों की संख्या 82,738 हो गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:56 PM IST