₹110 से सस्ते शेयर वाली लॉजिस्टिक कंपनी पर बड़ी खबर, Vedandta से मिला ऑर्डर, शेयर पर रहेगी नजर
Logistic Stock: लॉजिस्टिक कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसे खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) से 1,089 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
)
Western Carriers Share Price: वीकेंड में कोलकाता स्थित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक फर्म वेस्टर्न कैरियर्स (इंडिया) लिमिटेड (WCIL) ने बड़ी जानकारी दी है. लॉजिस्टिक कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसे खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) से 1,089 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. शेयर शुक्रवार (7 फरवरी) को 1.98 फीसदी की गिरकर 106.60 रुपये पर बंद हुआ है.
Western Carriers Order: 1,089 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला
एक्सचेंज फाइलिंग में, Western Carriers ने कहा कि 4 साल के इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत वेदांता के झारसुगुड़ा (ओडिशा) संयंत्रों से घरेलू केंद्रों और अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों तक एल्यूमीनियम उत्पादों, पिग आयरन और निर्यात-आयात कार्गो का परिवहन करना शामिल है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 5 फंडामेंटल स्टॉक्स, 72% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
TRENDING NOW
यह सौदा थोक औद्योगिक खेप के लिए रेल, सड़क और वेयरहाउसिंग समाधानों को एकीकृत करने में डब्ल्यूसीआईएल की विशेषज्ञता को दर्शाता है. डब्ल्यूसीआईएल के सीईओ कनिष्क सेठिया ने कहा, हम अपने अखिल भारतीय रेल नेटवर्क और डिजिटल साधनों के जरिये लागत और दक्षता का अनुकूलन करेंगे.
वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers) की पूरे भारत में मौजूदगी है, जिसके 23 राज्यों में 50 से ज्यादा जोनल ऑफिस और 4 क्षेत्रीय कार्यालय हैं. कंपनी 12 राज्यों में 16 गोदामों का संचालन करती है और देश भर में 55 से ज्यादा बड़े सार्वजनिक रेक हैंडलिंग प्वाइंट्स को मैनेज करती है, जिससे दूरदराज के इलाकों में भी फर्स्ट-माइल और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी संभव हो पाती है.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में महारत्न कंपनी को मिला ₹8000 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
वित्त वर्ष 2025 में समाप्त 9 महीनों में वेस्टर्न कैरियर्स ने परिचालन से ₹1,297 करोड़ का राजस्व दर्ज किया, जिसमें PAT ₹68 करोड़ था. बता दें कि वेस्टर्न कैरियर्स लिमिटेड का शेयर पिछले साल BSE पर स्टॉक 170 रुपये और NSE पर शेयर 171 पर लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 172 रुपये था.
Western Carriers Share Price
आईपीओ आने के बाद कंपनी का शेयर अभी तक 40% तक टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 177 रुपये और 52 वीक लो 99.50रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 1,086.84 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU ने ₹210 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, 2 साल में 450% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:25 PM IST