बाजार बंद होने के बाद LIC के लिए आई बुरी खबर, एक दिन में मिले दो GST नोटिस, 2.82% लुढ़का शेयर
LIC GST Notice: दिग्गज बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को एक दिन में तेलंगाना और तमिलनाडु से जीएसटी नोटिस मिला है. नोटिस में जीएसटी के अलावा ब्याज और जुर्माना भी शामिल है.
LIC GST Notice: देश की दिग्गज बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) को एक दिन में दो राज्य से जीएसटी नोटिस मिला है. पहला तेलंगाना राज्य के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST), ब्याज और जुर्माने के संबंध में एक नोटिस मिला है. ये नोटिस वित्त वर्ष 2020-21 के लिए हैं. नोटिस में जीएसटी के अलावा ब्याज और जुर्माना भी शामिल है. वहीं, दूसरा नोटिस तमिलनाडु से मिला है. शुक्रवार को LIC का शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है.
LIC GST Notice: 1.48 रुपए का नोटिस, 98.78 करोड़ रुपए ब्याज और 13.44 करोड़ रुपए जुर्माना
LIC द्वारा शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी को 1.48 करोड़ रुपये का GST, 98.78 करोड़ रुपये का ब्याज और 13.44 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है. LIC इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा. इस आदेश के खिलाफ अपील हैदराबाद ग्रामीण डिवीजन के अपीलीय संयुक्त आयुक्त (AST) में की जा सकती है. कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह पहले के आदेश पर आधारित एक अतिरिक्त कर मांग है, जिसमें IGST, ब्याज और जुर्माना शामिल हैं.
LIC GST Notice: 104.90 रुपए का नोटिस, 45.53 लाख रुपए ब्याज और 11.03 करोड़ रुपए जुर्माना
तमिलनाडु से मिले नोटिस में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 104.90 करोड़ रुपये का जीएसटी, 45.53 लाख रुपये का ब्याज और 11.03 करोड़ रुपये का जुर्माना शामिल है. गौरतलब है कि LIC को इससे पहले जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से भी LIC को जीएसटी, ब्याज और जुर्माने के भुगतान के आदेश मिले हैं. इन जीएसटी नोटिस के पीछे अधिक आईटीसी लाभ लेने, गलत आईटीसी दावों, कम टैक्स भुगतान और आरसीएम के तहत आईटीसी के अनियमित लाभ जैसे कारण बताए गए हैं. एलआईसी ने इन सभी आदेशों के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है.
LIC GST Notice: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 53.39 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र में LIC का शेयर BSE पर 30.10 अंक या 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 1038.75 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर LIC के शेयर में 2.74 फीसदी या 29.30 अंकों के करेक्शन के साथ 1,040 रुपए पर बंद हुआ. साल 2024 में LIC का शेयर अभी तक LIC का शेयर 21.11 फीसदी चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,222 रुपए और 52 वीक लो 597.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 2.94 फीसदी और सालभर में 53.39 फीसदी रिटर्न दिया है.
06:25 PM IST