LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें कितना है मार्केट कैपिटल? ये कंपनियां हैं आगे
LIC News: एलआईसी का बाजार मूल्यांकन हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के 5.27 लाख करोड़ रुपये, आईसीआईसी बैंक के 4.94 लाख करोड़ रुपये, एसबीआई के 4.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी के 3.97 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
एलआईसी (LIC) से आगे टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे और इन्फोसिस चौथे स्थान पर है.
एलआईसी (LIC) से आगे टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे और इन्फोसिस चौथे स्थान पर है.
LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी, जानें कितना है मार्केट कैपिटल? ये कंपनियां हैं आगे
LIC is the fifth most valuable company with Market capital of Rs. 5.54 lakh crore in the country; check full detail here
TRENDING NOW
LIC News: निवेशकों को एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग के दिन निराशा हाथ लगी, लेकिन कंपनी के लिए अच्छी खबर है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) करीब 5.54 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (LIC Market capital) के साथ देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एलआईसी (LIC) के शेयर मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए.
आईपीओके जरिये 20,557 करोड़ रुपये जुटाए
खबर के मुताबिक, कंपनी ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 20,557 करोड़ रुपये जुटाए हैं. हालांकि, उसके शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य के मुकाबले आठ प्रतिशत से ज्यादा गिरकर सूचीबद्ध हुए. वहीं बीएसई पर एलआईसी का शेयर 73.55 रुपये यानी 7.75 प्रतिशत गिरकर 875.45 रुपये प्रति पर बंद हुआ. इस आधार पर कंपनी (LIC) का मूल्यांकन करीब 5.54 लाख करोड़ रुपए बैठता है.
एलआईसी का मार्केट कैपिटल इन कंपनियों से ज्यादा
बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी का बाजार मूल्यांकन (LIC Market capital) हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) के 5.27 लाख करोड़ रुपये, आईसीआईसी बैंक के 4.94 लाख करोड़ रुपये, एसबीआई के 4.17 करोड़ रुपये और एचडीएफसी के 3.97 करोड़ रुपये से ज्यादा है. गौरतलब है कि 17.12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ आरआईएल देश की सबसे मूलयवान कंपनी है. खबर के मुताबिक वहीं एलआईसी (LIC) से आगे टाटा कंसल्टेंसी (टीसीएस) दूसरे, एचडीएफसी बैंक तीसरे और इन्फोसिस चौथे स्थान पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पॉलिसी बेचने में जोरदार मौजूदगी
लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं. यानी हर मिनट LIC ने 41 पॉलिसी बेची गई हैं. LIC का वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8% बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया. 23 प्राइवेट कंपनियों के बावजूद भी न्यू बिजनेस प्रीमियम में एलआईसी (Life Insurance Corporation) का मार्केट शेयर 64% पर बना हुआ है, लेकिन पिछले दो सालों में न्यू बिजनेस प्रीमियम के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है.
08:43 PM IST