खत्म हो रहा है हाउसिंग सेक्टर में मंदी का दौर, LIC हाउसिंग फाइनेंस के MD ने जताया भरोसा
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 30 जून को खत्म हुए चालू माली साल की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 568 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ब्याज से इनकम में भी 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्याज से इनकम 4059 करोड़ से बढ़कर 4807 करोड़ रुपये हो गई है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ब्याज से इनकम में भी 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्याज से इनकम 4059 करोड़ से बढ़कर 4807 करोड़ रुपये हो गई है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 30 जून को खत्म हुए चालू माली साल की पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 568 करोड़ रुपये से बढ़कर 611 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की ब्याज से इनकम में भी 18 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ब्याज से इनकम 4059 करोड़ से बढ़कर 4807 करोड़ रुपये हो गई है.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ऑपरेटिंग इनकम बढ़कर 4,815.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले माली साल की समान तिमाही में 4,068.93 करोड़ रुपये थी.
#ResultsOnZB | LIC हाउसिंग फाइनेंस के मुनाफे को कहां से मिला सहारा और कैसी है अभी लिक्विडिटी की स्थिति? जानने के लिए देखें कंपनी के MD & CEO सिद्धार्थ मोहंती की खास बातचीत।@LIC_HFL pic.twitter.com/6oCKvz558f
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन नतीजों पर चर्चा करते हुए एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि हाउसिंग सेक्टर में चल रहा मंदी का दौर जल्द ही खत्म हो जाएगा. इस सेक्टर में नकदी की कमी धीरे-धीरे दूर हो रही है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
उन्होंने बताया कि हाउसिंग सेक्टर में अफोर्डेबल हाउस की अच्छी मांग निकल कर सामने आ रही है. इसलिए जो लोग अफोर्डेबल हाउसिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं उन्हें भी कामयाबी मिलेगी. क्योंकि, हाउसिंग सेक्टर का बुरा दौर अब खत्म हो रहा है, हम अच्छे दौर की तरफ बढ़ रहे हैं.
05:10 PM IST