लक्ष्मी विलास बैंक और इंडिया बुल्स के मर्जर पर संकट! जानिए RBI ने क्यों शुरू की जांच
लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स का मर्जर खटाई में पड़ सकता है. लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के CEO पार्थसारथी मुखर्जी ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद रिजर्व बैंक ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
RBI रियल्टी क्षेत्र की कंपनी इंडिया बुल्स के बैंकिंग क्षेत्र में आने को लेकर पसोपेश में है. (Dna)
RBI रियल्टी क्षेत्र की कंपनी इंडिया बुल्स के बैंकिंग क्षेत्र में आने को लेकर पसोपेश में है. (Dna)
लक्ष्मी विलास बैंक और इंडियाबुल्स का मर्जर खटाई में पड़ सकता है. लक्ष्मी विलास बैंक (LVB) के CEO पार्थसारथी मुखर्जी ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद रिजर्व बैंक ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मर्जर को दूसरे रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई है. लेकिन RBI रियल्टी क्षेत्र की कंपनी इंडिया बुल्स के बैंकिंग क्षेत्र में आने को लेकर भ्रम में है. RBI ने दोनों कंपनियों के लिए जानकारी साझा करने पर भी रोक लगा दी है.
क्या पूरा होगा मर्जर?
- दोनों कंपनियां RBI के जांच के घेरे में
- LVB के CEO के निकलने के बाद RBI ने जांच शुरू की
- कंपनियों को जानकारी साझा करने पर रोक लगाई
- कंपनी पर कई बार फंड में अनियमितता के आरोप लगे
- IB हाउसिंग पर पूंजी में हेराफेरी का आरोप
सुब्रमण्यम स्वामी ने लगाए आरोप
- नेशनल हाउसिंग बैंक से 1 लाख करोड़ रुपए के गबन का आरोप
- PM को लिखी चिट्ठी में स्वामी ने उठाए थे कंपनी पर सवाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई PIL में क्या हैं आरोप
- एक ही पते पर 12,000 कंपनियां रजिस्टर होने पर सवाल
- PIL में आशंका जताई गई कि कंपनियां डमी हो सकती हैं
- डमी कंपनियों के ज़रिए हेराफेरी किए जाने की आशंका
RBI की जांच का फोकस
- IB हाउसिंग का बैंक के साथ मर्जर का तर्क
- लक्ष्मी विलास बैंक की खराब वित्तीय हालत
- पूंजी की स्थिति पर नजर
- एसेट क्वालिटी में सुधार नहीं होने से PCA में जा सकता है बैंक
- IB हाउसिंग का रियल एस्टेट में एक्सपोजर
लक्ष्मी विलास बैंक: ग्रॉस NPA
- Q1FY20 17.3%
- Q4FY19 15.3%
- Q3FY19 13.95%
- Q2FY19 12.3%
- Q1FY19 10.7%
TAGS:
Reported By:
ब्रजेश कुमार
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Sep 17, 2019
01:07 PM IST
01:07 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़