Box Office: 'Jawaani Jaaneman’ ने अब तक की इतनी कमाई, उम्मीद से कम रहा कलेक्शन
Jawaani Jaaneman Box Office Collection: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मूवी Jawaani Jaaneman एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी. इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कमाई के मामले में मूवी ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है.
दूसरे शुक्रवार फिल्म के कलेक्शन में 50 फीसदी की गिरावट आई है.
दूसरे शुक्रवार फिल्म के कलेक्शन में 50 फीसदी की गिरावट आई है.
Jawaani Jaaneman Box Office Collection: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मूवी Jawaani Jaaneman एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी. इस मूवी से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कमाई के मामले में मूवी ने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है. मूवी में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), तब्बू और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaia Furniturewalla) हैं. मूवी में सैफ आसिकमिज़ाज जैज के रोल में नजर आ रहे हैं.
कमाई में आई गिरावट
boxofficeindia.com की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार फिल्म के कलेक्शन में 50 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार यानी कल मूवी ने लगभग एक करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, मूवी की अब तक की कुल कमाई की बात करें तो वह लगभग 21.25 करोड़ रुपए हुई है.
#JawaaniJaaneman is hit by new releases... The screen count as well as shows have reduced... Metros should be back on track on [second] Sat, although #Delhi - where it’s performing well - will be limited on Sat... [Week 2] Fri 1.04 cr. Total: ₹ 21.25 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2020
पहले दिन की थी इतनी कमाई
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हुए लिखा था, 'जवानी जानेमन ने सैफ अली खान की अन्य सोलो फिल्मों से बेहतर कमाई की है. मेट्रोज में इस फिल्म को शाम में अच्छी ऑडियंस मिली. वीकेंड पर इस फिल्म को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. शुक्रवार को भारत में इसकी कमाई 3.24 करोड़ रही.'
TRENDING NOW
बिंदास लाइफ जीते हैं सैफ
फिल्म की कहानी की बात करें, तो 'जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)' की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की है. जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है. इस मूवी में कहानी ने सैफ एक बिंदास लाइफ जीने में भरोसा रखते हैं. सैफ इस मूवी में जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पूजा बेदी ने किया है डेब्यू
पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने सैफ अली खान की इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में इनकी एक्टिंग काबिले-तारीफ है. इसके अलावा सलमान और तब्बू की एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. 40 साल के सैफ इसमें जैज का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी जिम्मेदारियों से हमेशा दूर जाता है.
04:04 PM IST