मसालों के कारोबार में पकड़ मजबूत करेगी ITC! FMCG को लेकर क्या हैं कंपनी के प्लान? जानें यहां
ITC ने अपने एफएमसीजी सेक्टर को बढ़ाते हुए मसाला कारोबार पर अपना फोकस किया है.
आईटीसी अपने एफएमसीजी बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रही है.
आईटीसी अपने एफएमसीजी बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रही है.
होटल कारोबार और सिगरेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी ITC एफएमसीजी सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी का आशीर्वाद आटा, सनफीस्ट बिस्कुट, नूडल्स, नेचुरल जूस, साबुन, चिप्स समेत कई ब्रांड बाजार पर अच्छा कब्जा जमाए हुए हैं.
ITC अब मसाला सेक्टर में भी कदम बढ़ा रही है. आईटीसी लिमिटेड मसाले बनाने वाली कंपनी सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएफपीएल) का अधिग्रहण करेगी.
सनराइज फूड्स कोलकाता की 70 साल पुरानी मशहूर कंपनी है. इसके कोलकाता, बीकानेर, जयपुर और आगरा में मसाला बनाने के कारखाने हैं. इस कंपनी का कारोबार नेपाल और बांग्लादेश में भी फैला हुआ है.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
ITC ने खरीदा सनराइज फूड्स,
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 26, 2020
क्या मसालों के कारोबार में पकड़ मजबूत करेगी ITC?
FMCG को लेकर क्या हैं कंपनी के प्लान?
जानने के लिए ये वीडियो..@AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 #COVID19 @ITCCorpCom pic.twitter.com/9cfbipk6vA
आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि उसने एसएफपीएल के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं.
सनराइज की खरीद के साथ यह साफ हो गया है कि कंपनी अब मसाला कारोबार पर फोकस कर रही है.
ITC का गैर तंबाकू बिजनेस लगातार आगे बढ़ रहा है. कंपनी का प्लान है कि वह एफएमसीजी प्रोडक्ट्स के लिए मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर पर अलग से प्लानिंग कर रही है.
राकेश बंसल से समझिए, क्यों ITC को डिस्ट्रीब्यूशन सुधारने की है जरूरत?@AnilSinghvi_ @Ajay_Bagga @iamrakeshbansal #COVID19 @ITCCorpCom pic.twitter.com/fNdp5YlsYU
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 26, 2020
आईटीसी ने कहा कि दोनों कंपनियों में 100 फीसदी इक्विटी शेयर कैपिटल खरीदने को लेकर समझौता हुआ है. इससे उसके उत्पादों का पोर्टफोलियो बढ़ेगा और मसालों के कारोबार में उसकी पकड़ और मजबूत होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सनराइज फूड्स के अधिग्रहण के साथ यह साफ हो गया है कि आईटीसी अपने एफएमसीजी बिजनेस को लगातार आगे बढ़ा रही है. एफएमसीजी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने अलग से रणनीति भी तैयार की है.
- मसाला कारोबार में पकड़ मजबूत करेगी ITC.
- सनराइज फूड्स का करेगी अधिग्रहण.
- कोलकाता का 70 साल पुराना ब्रांड है सनराइज.
- मसाला बनाने वाला पुराना और नामी ब्रांड है.
- ITC का पूरा फोकस FMCG कारोबार की तरफ.
-FMCG सेक्टर में भी ब्रांडेड फूड का अलग कारोबार है.
- सनराइज फूड्स ब्रांडेड फूड के कारोबार में ही आता है.
- FMCG सेक्टर की कुल आय में ब्रांडेड फूड की आय 75 फीसदी तक.
- ITC के FMCG सेक्टर की आमदनी भी लगातार बढ़ रही है.
- वित्त वर्ष 2018 में इस सेक्टर की आय 23.9 फीसदी थी.
- इस साल यह बढ़कर 25.2 फीसदी तक जा पहुंची है.
- FMCG कारोबार को कम आय का बिजनेस माना जाता है.
09:55 AM IST