'मेक इन इंडिया' की बड़ी कामयाबी, भारत में बन रहे हैं iphone 7
दनिया की प्रमुख मोबाइल कंपनी Apple ने भारत में iphone SE और iphone 6S के साथ ही iphone 7 का विनिर्माण शुरू किया है.
ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट विनिर्माता कंपनी विस्टर्न बेंगलुरु में मार्च से आईफोन 7 डिवाइस बना रही है (फोटो- Apple website)
ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट विनिर्माता कंपनी विस्टर्न बेंगलुरु में मार्च से आईफोन 7 डिवाइस बना रही है (फोटो- Apple website)
दुनिया की प्रमुख मोबाइल कंपनी Apple ने भारत में iphone SE और iphone 6S के साथ ही iphone 7 का विनिर्माण शुरू किया है. 'मेक इन इंडिया' की दिशा में ये बहुत बड़ी कामयाबी है और एप्पल के इस फैसले से कई प्रमुख ग्लोबल टेक कंपनियों का भारत के प्रति विश्वास बढ़ेगा और वे आने वाले दिनों में भारत का रुख कर सकती हैं. आईफोन ने संकेत दिया है कि कंपनी भारत को विनिर्माण हब के रूप में डेवलप करने की इच्छुक है.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने कहा, 'हमें गर्व है कि हम अपने स्थानीय ग्राहकों के लिए बेंगलुरू में आईफोन 7 बना रहे हैं. इससे भारत में हमारे दीर्घावधि प्रतिबद्धता और मजबूत हुई है.'
ताइवान की कॉन्ट्रैक्ट विनिर्माता कंपनी विस्टर्न बेंगलुरु में मार्च से आईफोन 7 डिवाइस बना रही है. विस्टर्न बेंगलुरू प्लांट में ही आईफोन एसई और आईफोन 6एस बनानी है. पूरे मामले से करीब से जुड़े लोग हालांकि इस संभावना को नकारते हैं कि भारत में आईफोन 7 बनाने से कीमतों में कमी आएगी. उनका कहना है कि भारत में विनिर्माण से जो बचत होगी उसका इस्तेमाल कंपनी आक्रामक बिक्री और मार्केटिंग में खर्च करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले सरकार ने विस्टर्न को अपने विनिर्माण संयंत्र के विस्तार के लिए 5000 करोड़ रुपये निवेश करने की मंजूरी दी थी. इस निवेश का मकसद एप्पल की हाईएंड डिवाइस को भारत में ही तैयार करना है.
01:32 PM IST