iPhone 16 के लॉन्च से आएंगे Apple के अच्छे दिन! इन कारणों से भारत के बिजनेस में दिखेगा तगड़ा ग्रोथ
iPhone 16 Launch: दिग्गज टेक कंपनी Apple द्वारा वैश्विक स्तर पर नए आईफोन 16 के लॉन्च से भारत में कंपनी की आय में 2024 में सालाना 18 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
iPhone 16 Launch: दिग्गज टेक कंपनी Apple द्वारा वैश्विक स्तर पर नए आईफोन 16 के लॉन्च से भारत में कंपनी की आय में 2024 में सालाना 18 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. साथ ही आईफोन के निर्यात में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इंडस्ट्री एनालिस्ट्स ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. Apple की ओर से iPhone 16 की नई सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा कंट्रोल के साथ कई नए फीचर हैं.
जानकारों का कहना है कि Apple द्वारा प्रो वर्जन को पिछले साल की अपेक्षा सस्ता रखा गया है. यह कंपनी का भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद करेगा.
मार्केट शेयर में होगी बढ़ोतरी
काउंटरपॉइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, "Apple भारत में मार्केट शेयर वॉल्यूम में 6 प्रतिशत और वैल्यू में 16 फीसदी है. ऐसे में दोहरे अंक में वृद्धि दर जारी रह सकती है. कंपनी की आय देश में 2025 में 10 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर सकती है."
20 सितंबर से शुरू होगी iPhone 16 की सेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 16 सीरीज 20 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. एनालिस्ट ने आगे कहा कि भारत में आईफोन की ज्यादातर ग्रोथ पहली बार आईफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की ओर से आएगी. एप्पल की ओर से देश में लगातार विस्तार किया जा रहा है. इससे कंपनी को वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी.
फाइनेंस स्कीम से फोन लेना होगा आसान
पाठक ने आगे कहा, "एप्पल भारत में एक एस्पिरेशनल ब्रांड है और केवल प्रीमियम कैटेगरी में ही उपलब्ध है. इसको खरीदने में सबसे बड़ी समस्या बस केवल अधिक कीमत का होना है. बाजार में आज के समय में कई अच्छी फाइनेंस स्कीम उपलब्ध हैं, जो कि आईफोन को ग्राहकों के लिए किफायती बनाती हैं."
ताजा कंज्यूमर रिसर्च के मुताबिक 10 में से 6 प्रीमियम स्मार्टफोन यूजर फाइनेंस स्कीम के जरिए फोन खरीदना पसंद करते हैं.
वैश्विक निवेश फर्म जेफरीज के मुताबिक, सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल और प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के कारण आईफोन का प्रोडक्शन भारत में एप्पल की कुल शिपमेंट का 2023 में 10 फीसदी रहा, जो कि 2017 में एक प्रतिशत से भी कम था. कंपनी की योजना 2025 में इसे बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने की है.
साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) में इंडस्ट्री रिसर्च ग्रुप के वीपी प्रभु राम ने कहा कि नई आईफोन 16 सीरीज के आने से भारत में एप्पल के कारोबार में मजबूत दिखेगी. 'मेक इन इंडिया' के तहत मैन्युफैक्चरिंग बढ़ना इसके प्रमुख कारणों में से एक है.
09:39 PM IST