IOC chairman: सरकार ने Maharatna PSU के नए चेयरमैन के सेलेक्शन के लिए बनाई कमिटी, 1 साल में 30% रिटर्न
IOC chairman: एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) के चेयरमैन करेंगे और इसमें सदस्य के रूप में पेट्रोलियम सचिव शामिल होंगे.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
IOC chairman: सरकार ने देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के नए चेयरमैन के चयन लिए तीन सदस्यीय चयन समिति गठित की है. एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि समिति की अध्यक्षता सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (PESB) के चेयरमैन करेंगे और इसमें सदस्य के रूप में पेट्रोलियम सचिव शामिल होंगे. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के पूर्व चेयरमैन एम के सुराना समिति के तीसरे सदस्य हैं.
आईओसी (IOC) के नए चेयरमैन को चुनने के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की गई है. सरकार ने आईओसी के मौजूदा चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य को अगस्त में रिटायरमेंट के बाद एक साल का विस्तार दिया था, जो सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (PSU) के बोऱ् ऑफ डायरेक्टर्स के लिए एक विरला मामला है. 1 जुलाई, 2020 को आईओसी के चेयरमैन का पदभार ग्रहण करने वाले वैद्य अगस्त के अंत में 60 वर्ष की आयु होने पर रिटायर हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- खेती में ड्रोन का कर रहे हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना...
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
4 अगस्त को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, लेकिन उन्हें रिटायरमेंट के समय के अगले दिन 1 सितंबर, 2023 से 31 अगस्त, 2024 तक (एक साल के लिए) या अगले नियमित चेयरमैन को चुने जाने या अगले आदेश तक कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर दोबारा नियुक्त कर दिया गया है.
हालिया समय में किसी महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) में किसी चेयरमैन को उसकी रिटायरमेंट के बाद सेवा विस्तार नहीं मिला है. बल्कि, सरकार ने इसी साल रंजन कुमार महापात्र को उनकी रिटायरमेंट की उम्र तक आईओसी के डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्स) के रूप में 8 महीने का विस्तार देने से इनकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें- पहली बार याक के दूध से बना अरुणाचल प्रदेश के Yak Churpi को मिला GI Tag, जानिए खासियत
1 वर्ष में 30 फीसदी तक रिटर्न
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मुनाफा दिया है. एक वर्ष में शेयर का रिटर्न 30 फीसदी रहा. इस साल अभी शेयर 12 फीसदी से ज्यादा उछला है. 9 अक्टूबर 2023 को आईओसी का शेयर 87.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ
08:30 PM IST