शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर, एथेनॉल प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन की समय सीमा 6 महीने बढ़ी
सरकार ने Interest Subvention स्कीम के तहत फैसला लिया है. DFPD ने नोटिफिकेशन जारी किया है. मौजूदा मियाद 22 अक्टूबर को खत्म हो रही थी. अब एप्लिकेशन विंडो 21 अप्रैल, 2023 तक खुली रहेगी.
Ethanol: शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने लोन इंटरेस्ट सबनेंशन स्कीम (Loan Interest Subvention) में आवेदन की विंडो अगले साल 21 अप्रैल तक बढ़ा दी है. सरकार ने Interest Subvention स्कीम के तहत फैसला लिया है. DFPD ने नोटिफिकेशन जारी किया है. मौजूदा मियाद 22 अक्टूबर को खत्म हो रही थी.
21 अप्रैल, 2023 तक खुली रहेगी एप्लिकेशन विंडो
स्कीम के तहत उन प्रोजेक्ट्स प्रस्तावकों जिन्होंने फीड स्टॉक जैसे अनाज (चावल, गेहूं, जौ, मक्का), गन्ना (चीनी, चीनी सीरप, गन्ने का रस, बी-हैवी शीरा, सी-हैवी शीरा सहित) चुकंदर आदि से फर्स्ट जेनरेशन (1G) एथेनॉल के प्रोडक्श के लिए अपनी मौजूदा एथेनॉल डिस्टिलेशन क्षमता में बढ़ोतरी या नई डिस्टिलेशन स्थापित करने के लिए एथेनॉल प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया है औऱ एनवायरेंटल मंजूरी ले ली है, से नए आवेदन आमंत्रित करने के लिए 22 अप्रैल 2022 से एक वर्ष तक के लिए एक विंडो खोलने का फैसला किया गया है.
✨#FirstOnZee | शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 21, 2022
🔸#Ethanol प्रोजेक्ट्स के लिए आवेदन की समय सीमा 6 महीने बढ़ी
🔸सरकार ने Interest Subvention स्कीम के तहत लिया फैसला
🔸DFPD ने जारी किया नोटिफिकेशन
जानिए पूरी खबर अंबरीश पांडे से...@pandeyambarish #Sugar pic.twitter.com/pHuZ93X0qH
क्या होगा फायदा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे Ethanol ब्लेंडिंग प्रोग्राम को बढ़ावा मिलेगा. शुगर कंपनियों को पिछले बकाये निपटाने में सहायता मिलेगी. अतिरिक्त गन्ना / चीनी को इथेनॉल में बदलने में मदद मिलेगी.
क्या है स्कीम?
सरकार एक साल की राहत सहित पांच साल के लिए बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन पर ब्याज प्रतिवर्ष 6% की दर से या बैंकों द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर का 50%, जो भी कम हो, के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.
07:49 AM IST