भारत अमेरिका से खरीदेगा ये खास शिकारी हेलिकॉप्टर, चीनी पंडुब्बियों का करेगा शिकार
भारत अमेरिका से 24 multi-role MH-60 'रोमियो' एंटी सब्मरीन खरीद सकता है.
भारत अमेरिका से खरीदेगा ये खास हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
भारत अमेरिका से खरीदेगा ये खास हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो)
भारत अमेरिका से 24 multi-role MH-60 'रोमियो' एंटी सब्मरीन खरीद सकता है. ये हेलिकॉप्टर भारतीय नौ सेना की ताकत को और बढ़ा देंगे. अमेरिका से भारत की यह डील 02 अरब डॉलर की हो सकती है. भारत पिछले लगभग एक दशक से इस तरह के हेलिकॉप्टर लेने का प्रयास कर रहा है.
भारत खरीदेगा एंटी सब्मरीन हेलिकॉप्टर
सूत्रों के अनुसार यह डील अगले कुछ महीनों में अंतिम रूप ले सकती है. सिंगापुर में अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सफल बैठक हुई है. खबरों के अनुसार भारत ने 24 multi-role helicopters – MH 60 Romeo Seahawk की खरीद के लिए एक पत्र भी लिखा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा समझौते बढ़े
पिछले कुछ समय में भारत और अमेरिका के बीच डिफेंस के समझौते काफी तेजी से बढ़ें हैं. वहीं अमेरिका ने भी पिछले कुछ समय में भारत को अपने आधुनिक मिलेट्री हार्डवेयर देने शुरू किए हैं जिन्हें भारत को जरूरत भी है. खबरों के अनुसार सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति की मुलाकात में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध प्राथमिक विषय रहा.
03:35 PM IST