चीन समेत 4 देशों से आने वाले सोलर सेल पाटर्स पर भारत ने लगाया शुल्क
भारत ने 4 देशों से सौर सेल (Solar cell) में इस्तेमाल होने वाली एक प्रकार की शीट पर 1,559 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है. जिन 4 देशों से आयात पर यह शुल्क लगाया गया है उनमें चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाइलैंड शामिल हैं.
‘एथिलीन विनाइल एसटेट शीट’ पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया गया है. (फोटो : पीटीआई)
‘एथिलीन विनाइल एसटेट शीट’ पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया गया है. (फोटो : पीटीआई)
भारत ने 4 देशों से सौर सेल (Solar cell) में इस्तेमाल होने वाली एक प्रकार की शीट पर 1,559 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है. जिन 4 देशों से आयात पर यह शुल्क लगाया गया है उनमें चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाइलैंड शामिल हैं. यह शुल्क 5 साल के लिए लगाया गया है. घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से संरक्षण के लिए यह कदम उठाया गया है.
राजस्व विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर की सिफारिशों के आधार पर ‘एथिलीन विनाइल एसटेट शीट’ पर 537 से 1,559 डॉलर प्रति टन का शुल्क लगाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि एक घरेलू कंपनी की शिकायत के बाद निदेशालय ने पिछले साल अप्रैल में जांच शुरू की थी. जांच के बाद यह पाया गया कि घरेलू कंपनियों को संरक्षण के लिए चीन, मलेशिया, सऊदी अरब और थाइलैंड से आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाना जरूरी है. इस उत्पाद का इस्तेमाल सोलर पीवी (फोटो वोल्टिक) मॉड्यूल्स में होता है.
TRENDING NOW
क्या होता है एंटी डंपिग शुल्क
"डंपिंग" का अर्थ है-किसी भी प्रकार का अत्यधिक कम मूल्य निर्धारण. कोई देश अगर अपने यहां निर्मित उत्पाद को उसकी लागत से भी कम में दूसरे देश में बेचता है तो इसे डंपिंग कहते हैं. इससे घरेलू उद्योगों का कारोबार चौपट होता है. उनका उत्पाद आयातित उत्पादों की तुलना में महंगा पड़ता है. इसीलिए भारत ने चीन समेत 4 अन्य देशों से इसे रोकने के लिए निर्यातक देश में उत्पाद की लागत और अपने यहां मूल्य के अंतर के बराबर शुल्क लगाया है.
03:23 PM IST