इस बैंक के कस्टमर हैं तो सस्ते में मूवी देखने का है शानदार मौका, ऐसे करनी होगी टिकट बुकिंग
Super Saver Weekends offer: इस ऑफर के तहत आप 30 सितंबर 2019 तक मूवी टिकट बुक करा सकते हैं. यहां आपको बता दें कि कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. यह 24 घंटे के भीतर पेटीएम में क्रेडिट कर दिया जाएगा.
यह ऑफर पहले 4000 टिकटों के लिए है.(रॉयटर्स)
यह ऑफर पहले 4000 टिकटों के लिए है.(रॉयटर्स)
अगर आप आईसीआईसीआई बैंक और पेटीएम के कस्टमर हैं तो आप वीकेंड में मूवी कम कीमत में देख सकते हैं. दरअसल, बैंक अपने कस्टमर्स के लिए इन दिनों एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें पेटीएम पर आईसीआईसीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का यूज कर टिकट बुक करने पर आपको 100 रुपये फ्लैट कैशबैक मिलेगा. बैंक और पेटीएम ने इस ऑफर को Super Saver Weekends - Paytm offer नाम दिया है.
ऑफर का फायदा कैसे लें
इस ऑफर के तहत फ्लैट कैशबैक पाने के लिए आपको एक साथ दो मूवी टिकट बुक कराने होंगे. इसके लिए पेटीएम पर जाएं. यहां मूवी टिकट बुक करें. आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट करते समय एक प्रोमोकोड CICINB डालना होता है.
Planning to watch a super movie this weekend? Then why not make it a super-saver one. Book movie tickets on @Paytm using #ICICIBank internet banking and get flat ₹100 cashback. To know more visit: https://t.co/qNN5o6IFF5 pic.twitter.com/c52WyF82qh
— ICICI Bank (@ICICIBank) September 15, 2019
इन बातों का रखें ध्यान
इस ऑफर के तहत आप 30 सितंबर 2019 तक मूवी टिकट बुक करा सकते हैं. यहां आपको बता दें कि कैशबैक आपके पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. यह 24 घंटे के भीतर पेटीएम में क्रेडिट कर दिया जाएगा. यह ऑफर पहले 4000 टिकटों के लिए है. इसमें एक यूजर महीने में एक बार ही ऑफर का फायदा ले सकेगा.
03:45 PM IST