ICICI बैंक ने पेश किए चौथी तिमाही के नतीजे, मुनाफा 5% घटा, प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी
आईसीआईसीआई ने चौथी तिमाही यानी मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 5 फीसदी गिर गया है.
बैंक ने इस तिमाही में अपनी प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी की है. (फोटो: PTI)
बैंक ने इस तिमाही में अपनी प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी की है. (फोटो: PTI)
आईसीआईसीआई ने चौथी तिमाही यानी मार्च 2019 में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 5 फीसदी गिर गया है. पिछली साल की इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा 1020 करोड़ रुपए रहा था, जो इस तिमाही में घटकर 969 करोड़ रुपए हो गया है. एक्सचेंज में दी गई फाइलिंग के मुताबिक, बैंक ने इस तिमाही में अपनी प्रोविजनिंग में बढ़ोतरी की है. यही वजह है कि उसके नतीजों पर प्रेशर देखने को मिला है.
5,451 करोड़ रु की प्रोवजिनिंग
आईसीआईसीआई बैंक की चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग 4,244 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,451 करोड़ रुपए रही है, वहीं, पिछले साल की चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की प्रोविजनिंग 6,626 करोड़ रुपये रही थी.
NII 26.54 फीसदी बढ़ी
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 26.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. चौथी तिमाही में NII 7,620 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई. वहीं, मार्च, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान यह 6,021.67 करोड़ रुपए रहा थी.
#ICICIBank ने पेश किए Q4 के नतीजे, कंपनी ने ₹ 1/शेयर डिविडेंड का किया ऐलान। pic.twitter.com/u6fI4N9oXn
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 6, 2019
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
NPA में आई गिरावट
चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस एनपीए 7.75 फीसदी से घटकर 7.38 फीसदी रहा है. वहीं, नेट एनपीए 2.58 फीसदी से घटकर 2.29 फीसदी रहा है.
तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई बैंक की घरेलू लोन ग्रोथ 3.5 फीसदी रही है. वहीं, सालाना आधार पर चौथी तिमाही में घरेलू लोन ग्रोथ 14.1 फीसदी रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.40 फीसदी से बढ़कर 3.72 फीसदी हो गया है.
तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 76.3 फीसदी से बढ़कर 80.7 फीसदी रहा है. सालाना आधार पर चौथी तिमाही में बैंक की अन्य आय 5,679 करोड़ रुपये से घटकर 3,621 करोड़ रुपये रही है.
05:17 PM IST