ICICI Bank की पूर्व सीईओ चंदा कोचर ने ₹11 लाख में खरीदा ₹5.3 करोड़ का घर, CBI ने चार्जशीट में लगाया आरोप
ICICI Bank Chanda Kochhar Latest News: CBI ने स्पेशल कोर्ट में पेश की अपनी चार्जशीट में बताया कि चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर (Chanda Kochhar and Deepak Kochhar) ने मल्टी करोड़ का अपार्टमेंट का मात्र 11 लाख रुपए में खरीदा और गैर-कानूनी तरीके से 64 करोड़ रुपए लिए.
ICICI Bank Chanda Kochhar Latest News: ICICI Bank की पूर्व सीईओ और एमडी (CEO & MD) चंदा कोचर पर आरोप लगा है कि उन्होंने कर्जदाताओं के फंड का पर्सनल लेवल पर इस्तेमाल किया है. CBI ने स्पेशल कोर्ट में पेश की अपनी चार्जशीट में बताया कि चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर (Chanda Kochhar and Deepak Kochhar) ने मल्टी करोड़ का अपार्टमेंट का मात्र 11 लाख रुपए में खरीदा और गैर-कानूनी तरीके से 64 करोड़ रुपए लिए. ICICI Bank Loan Fraud मामले में स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान CBI ने अपनी चार्जशीट में ये बात कही.
CBI ने चार्जशीट में बताई ये बात
एक स्पेशल पब्लिक अभियोजक ने कोर्ट में सब्मिशन के दौरान बताया कि Videocon Group के स्वामित्व वाले मकान में चंदा कोचर रहने लगीं. बाद में इस फ्लैट को Family Trust को ट्रांसफर कर दिया गया. इस ट्रस्ट को दीपक कोचर मैनेज करते थे. CBI ने बताया कि 1996 में इस घर की कीमत 5.25 करोड़ रुपए थी और चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर ने इस फ्लैट को मात्र 11 लाख रुपए में खरीदा.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने इस साल की शुरुआत में 11000 पन्नों की एक चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें चंदा कोचर और दीपक कोचर का नाम शामिल है. इस मामले में Videocon Group की कंपनियों को गलत तरीके से लोन देने का आरोप है. इस मामले में Videocon Group के प्रमोटर VN Dhoot पर भी चार्ज लगाया गया है.
CBI ने लगाए ये आरोप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सीबीआई ने ये भी बताया कि चंदा कोचर ने आरोपी व्यक्तियों से भी Videocon Group को क्रेडिट फैसिलिटी की सुविधा दिलवाई. सीबीआई ने बताया कि Videocon International Electronics Ltd को अगस्त 2009 में पूर्व सीईओ की अध्यक्षता में बनी डायरेक्टर की कमिटी ने 300 करोड़ रुपए का लोन दिया था.
ये लोन बहुत ही जटिल प्रोसेस के जरिए कंपनी को दिया गया था. इसी लोन में 64 करोड़ रुपए का ट्रांसफर था, जो दीपक कोचर की NuPower Renewable Limited में भेजे गए थे. बता दें कि बीते साल CBI ने चंदा कोचर को गिरफ्तार किया था. चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने Videocon Group of Companies को 3250 करोड़ रुपए का लोन बंटवाया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST