Q1 result: हेल्थकेयर ग्लोबल के मुनाफे में 46% का जोरदार उछाल, आमदनी 19% बढ़ी
हेल्थ सेक्टर की प्रमुख कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइज (एचसीजी) ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं.
हेल्थकेयर एंटरप्राइज की कंसोलिडेटेड इनकम Q1 में 268.9 करोड़ रुपये रही (फोटो- एचसीजी).
हेल्थकेयर एंटरप्राइज की कंसोलिडेटेड इनकम Q1 में 268.9 करोड़ रुपये रही (फोटो- एचसीजी).
हेल्थ सेक्टर की प्रमुख कंपनी हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइज (एचसीजी) ने वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में बेहतरीन नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने बताया है कि अप्रैल-जून 2019 तिमाही के दौरान कंपनी की मुनाफा (EBITDA) 46.2 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 46.6 प्रतिशत अधिक है. अप्रैल-जून 2018 में कंपनी ने 31.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
हेल्थकेयर एंटरप्राइज की कंसोलिडेटेड इनकम Q1 में 268.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल की समान अवधि के दौरान 226.6 करोड़ रुपये थी. इस तरह कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
रिजल्ट की घोषणा के मौके पर कंपनी के चेयरमैन और सीईओ बीएस अजयकुमार ने कहा, 'वित्त वर्ष-20 की पहली तिमाही के दौरान हमारे सभी कारोबार में ग्रोथ जारी रही. एचसीजी के ऑन्कोलॉजी कारोबार लगातार मजबूत हुआ है और सभी प्रमुख बाजारों में इसकी मौजूदगी और असर बढ़ा है.' उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर, इंडस्ट्री और इकोनॉमी में निगेटिव आउटलुक के बावजूद वह कारोबार में बढ़ोतरी की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं.
कंपनी ने बताया कि गुजरात में कई नए सेंटर शुरू होने के चलते वहां 34 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की गई. गुजरात में सबसे अधिक भावनगर में कारोबार 78 प्रतिशत बढ़ा. इसके अलावा बड़ौदा और राजकोट का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है. कंपनी ने महाराष्ट्र रीजन में 25 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की.
07:00 PM IST