Defence PSU ने किया 22 रुपये डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹1261 करोड़ का मुनाफा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
HAL Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नवरत्न कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1155 करोड़ से बढ़कर 1261 करोड़ रुपये हो गया.
HAL Q3 Results: नवरत्न कंपनी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY24) में नवरत्न कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1155 करोड़ से बढ़कर 1261 करोड़ रुपये हो गया. नतीजे के साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया. HAL ने प्रति शेयर 400 फीसदी के अपने पहले अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की.
HAL Q3 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में HAL की कंसोलिडिटेड आय 5566 करोड़ रुपये से बढ़कर 6061 करोड़ रुपये हो गई. तीसरी तिमाही में कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA 985 करोड़ रुपये से बढ़कर 1435 करोड़ रुपये हो गई. इस दौरान कंपनी की मार्जिन 17.4% से बढ़कर 23.7% हो गई.
HAL Dividend Stock
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) ने शेयरधारकों के लिए अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू पर 22 रुपये प्रति शेयर यानी 440 फीसदी अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबर अपडेट की जा रही है...
02:37 PM IST