Grofers लेकर आया हाउसफुल सेल, ग्रोसेरीज पर 70 प्रतिशत तक की छूट
Grofers Housefull Sale: ग्रोफर्स की वेबसाइट के मुताबिक, की इस सेल में हर ऑर्डर पर कस्टमर को आधा किलो किशमिश का पैकेट मुफ्त दिया जा रहा है. इस सेल में आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल सकता है.
इस सेल में ग्रोफर्स से ऑनलाइन सामान मंगाने पर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकता है.(जी बिजनेस)
इस सेल में ग्रोफर्स से ऑनलाइन सामान मंगाने पर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट और कैशबैक मिल सकता है.(जी बिजनेस)
Grofers Housefull Sale: ऑनलाइन किराना सामान बेचने वाली कंपनी ग्रोफर्स (Grofers) में ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) करने का शानदार मौका है. कंपनी ने 29 फरवरी से 7 मार्च 2020 तक ग्रोफर्स हाउसफुल सेल (Grofers Houseful Sale) लेकर आई है. इसमें ग्रोसेरीज (Groceries) पर आपको 70 प्रतिशत तक का शानदार डिस्काउंट मिलेगा. ग्रोफर्स की वेबसाइट के मुताबिक, की इस सेल में हर ऑर्डर पर कस्टमर को आधा किलो किशमिश का पैकेट मुफ्त दिया जा रहा है. इस सेल में आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल सकता है. इसमें क्लब प्राइस का भी बेनिफिट मिल सकता है.
बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे
इस सेल में ग्रोफर्स से ऑनलाइन सामान मंगाने पर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट (Extra Discount) और कैशबैक मिल सकता है. ग्रोफर्स की वेबसाइट पर जी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेल में पेटीएम (Paytm) से खरीदारी करने पर 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ग्रोफर्स 40 प्रतिशत ऑरेंज कैश दे रही है.
HFS is live with a splash of sweetness. #ShopOnGrofers #HousefullSale and get guaranteed Kishmish with every order. https://t.co/G4sobhQPPZ pic.twitter.com/f50LQNSYXt
— Grofers (@Grofers) February 29, 2020
अगर मोबाइल वॉलेट मोबिक्विक (Mobikwik) से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत फ्लैट सुपरकैश मिल रहा है. एसबीआई (SBI) के मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड से हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का ऑफ मिलेगा. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड पर भी फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किस पर कितनी छूट
इस सेल में सब्जियों और फल पर 25 प्रतिशत तक का ऑफ, पर्सनल केयर पर 64 प्रतिशत तक, हाउसहोल्ड सामान पर 69 प्रतिशत ऑफ मिल रहा है. इस सेल में होम एंड किचेन के सामान पर 90 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इसके अलावा बिस्किट, स्नैक्स और चॉकोलेट पर 65 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसके अलावा शीत पेय पदार्थों पर 53 प्रतिशत, ब्रेकफास्ट एंड डेयरी प्रॉडक्ट पर 51 प्रतिशत, ग्रोफर्स एक्सक्लूसिव सामान पर 75 प्रतिशत तक, नूडल्स-सॉस पर 51 प्रतिशत तक और घर की जरूरत के सामानों पर 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
04:24 PM IST