LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर बने आर दुरईस्वामी, 1 सितंबर से संभालेंगे पदभार
LIC News: एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें आइपे मिनी के स्थान पर एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
LIC News: सरकार ने आर दुरईस्वामी (R Doraiswamy) को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है. एलआईसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दुरईस्वामी फिलहाल मुंबई में केंद्रीय कार्यालय में एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं.
एलआईसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि उन्हें आइपे मिनी के स्थान पर एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्ट के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति 1 सितंबर, 2023 या उसके बाद पदभार संभालने से उनकी सेवानिवृत्त की तारीख 31 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, तक के लिये की गयी है.
ये भी पढ़ें- ITC का शेयर खरीदने वालों को तोहफा! हर 10 शेयर के बदले मिलेगा ITC Hotels का एक शेयर, Q1 मुनाफा 16% बढ़ा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में निदेशकों की नियुक्ति करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) ने जून में मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में दुरईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
एफएसआईबी (FSIB) का नेतृत्व कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा करते हैं. हेडहंटर के अन्य सदस्य वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, आईआरडीएआई के अध्यक्ष देबाशीष पांडा, पूर्व एलआईसी प्रबंध निदेशक उषा सांगवान और पूर्व ओरिएंटल इंश्योरेंस प्रबंध निदेशक ए वी गिरिजा कुमार हैं.
ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:07 PM IST