Google India के प्रमुख राजन आनंदन ने दिया इस्तीफा, विकास अग्निहोत्री संभालेंगे नई जिम्मेदारी
राजन आनंदन के स्थान पर विकास अग्निहोत्री ने गूगल में अंतरिम जिम्मेदारी संभाली है. अग्निहोत्री अभी गूगल के भारत के विपणन निदेशक हैं.
Google India में 8 वर्षों तक काम करने के बाद राजन आनंदन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. (फोटो-Rajan Anandan's Twitter)
Google India में 8 वर्षों तक काम करने के बाद राजन आनंदन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. (फोटो-Rajan Anandan's Twitter)
गूगल के दक्षिण पूर्व एशिया और भारत के प्रमुख राजन आनंदन ने इस्तीफा दे दिया है. राजन ने गूगल के साथ आठ वर्षों तक काम करने के दौरान उन्होंने कंपनी में कई पदों को संभाला. वह इस महीने के अंत तक अपने पद से मुक्त होंगे. आनंदन अब संयुक्त उद्यम सिकोइया कैपिटल के साथ काम करेंगे.
आनंदन के स्थान पर विकास अग्निहोत्री ने गूगल में अंतरिम जिम्मेदारी संभाली है. अग्निहोत्री अभी गूगल के भारत के विपणन निदेशक हैं.
आनंदन इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट इंडिया, डेल इंडिया और मैंकिंजी एंड कंपनी जैसी जगहों पर काम कर चुके हैं. 2017 में राजन इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन चुने गए थे और 2016 में वह कैपिलरी टेक्नोलॉजीज के बोर्ड में शामिल हुए थे.
TRENDING NOW
8 amazing years. 850million internet users across India and SEA. Many billions of revenue and fastest growing region in the world. Incredible team that thinks big and executes superbly. Thank you @GoogleIndia #GoogleSEA. Loved every minute.
— Rajan Anandan (@RajanAnandan) 2 अप्रैल 2019
आनंदन ने की स्टार्टअप में निवेश किया हुआ है. इनमें बेंगलुरु स्थित Buttercups और PregBuddy, दिल्ली में LetsMD स्टार्टअप शामिल हैं. उन्होंने 80 से अधिक स्टार्टअप्स में निवेश किया था.
05:47 PM IST