न्यू ईयर में अक्षय कुमार के लिए Good Newwz, कमाई के मामले में 'दबंग 3' को पछाड़ा
कमाई के मामले में इस फिल्म बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 'दबंग 3' (Dabangg 3) को पछाड़ दिया है. फिल्म ने 6वें दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) नए साल में बॉक्स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटा रही है.
बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) नए साल में बॉक्स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटा रही है.
Good Newwz Box Office Collection: क्रिसमस के बाद नए साल की छुट्टियां का फायदा बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खूब मिल रहा है. बीते शुक्रवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) नए साल में बॉक्स ऑफिस पर खूब भीड़ जुटा रही है. कमाई के मामले में इस फिल्म बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की 'दबंग 3' (Dabangg 3) को पछाड़ दिया है. फिल्म ने 6वें दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है.
नए साल में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ अक्षय कुमार की गुड न्यूज लोगों को काफी पसंद आ रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने फिल्म के आंकड़ों को शेयर करते हुए कहा है कि यह फिल्म इस साल कमाई के नए रिकॉर्ड कायम करेगी. तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 17.56 करोड़ से जबरदस्त ओपनिंग की. शनिवार को 21.78 करोड़ रुपए, रविवार को 25.65 करोड़ रुपए, सोमवार को 13.41 करोड़ रुपए, मंगलवार को 16.20 करोड़ रुपए की कमाई की. बुधवार को नए साल के दिन ही फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई करते हुए कुल 117.10 करोड़ की कमाई दर्ज की है.
TRENDING NOW
#GoodNewwz gallops into #NewYear triumphantly... Packs a superb number on Day 5 [New Year Eve], despite lower ticket rates on weekdays... Will cross ₹ 💯 cr today [Wed; 1 Jan]... 17.56 cr, Sat 21.78 cr, Sun 25.65 cr, Mon 13.41 cr, Tue 16.20 cr. Total: ₹ 94.60 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2020
सलमान खान की 'दबंग 3' (Dabangg 3) को 'गुड न्यूज' (Good Newwz) ने पछाड़ दिया है. 'दबंग 3' ने 113 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Good Newwz आईवीएफ (In vitro fertilisation- इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) विषय पर आधारित है. राज मेहता के निर्देशन में बनी Good Newwz रोमांटिक- कॉमेडी है. आईवीएफ गर्भधारण करवाने का एक कृत्रिम सिस्टम है. आईवीएफ से जन्मे बच्चे को टेस्ट ट्यूब बेबी (परखनली शिशु) भी कहा जाता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पिछले साल अक्षय कुमार की केसरी, मिशन मंगल (Mission Mangal) और हाउसफुल 4 (Housefull 4) हिट रहीं. अक्षय कुमार ने साल 1991 में सौगंध (Saugandh) फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
08:42 PM IST