सोने में आई बड़ी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए क्या है आज का भाव
दुनिया भर के बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू वायदा कारोबार में भी सोने की कीमतों पर दबाव दिखा.
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख रहा (फोटो- पीटीआई)
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में कमजोरी का रुख रहा (फोटो- पीटीआई)
दुनिया भर के बाजारों में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू वायदा कारोबार में भी सोने की कीमतों पर दबाव दिखा. इस दौरान सोने की कीमत 114 रुपये गिरकर 37,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में बुधवार को सोने की अक्टूबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 114 रुपये या 0.3 प्रतिशत के नुकसान के साथ 37,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 2,168 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी तरह सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 160 रुपये या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,482 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 151 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने की बड़ी वजह घरेलू बाजार में कारोबारियों के हाथों मुनाफावसूली थी. इस दौरान न्यूयॉर्क बुलियन मार्केट में सोना 0.37 प्रतिशत टूटकर 1,510.10 डॉलर प्रति औंस रह गया.
चांदी भी गिरी
TRENDING NOW
दुनिया भर के बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की. इससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 307 रुपये की गिरावट के साथ 43,634 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 307 रुपये अथवा 0.7 प्रतिशत के नुकसान के साथ 43,634 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 4,019 लॉट का कारोबार हुआ.
चांदी की दिसंबर डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट कीमत 322 रुपये या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,960 रुपये प्रति किग्रा रह गई. इसमें 458 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सिंगापुर में चांदी 0.72 प्रतिशत टूटकर 17.02 डॉलर प्रति औंस रह गई. बाजार सूत्रों ने चांदी वायदा कीमतों में गिरावट में ग्लोबल फैक्टर को बड़ी वजह बताया है.
08:18 PM IST