सोने में तेजी जारी, चांदी भी चढ़ी, जानिए वायदा बाजार में आज का भाव
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 35,036 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने में तेजी रही (फोटो- Pixabay).
नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने में तेजी रही (फोटो- Pixabay).
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.57 प्रतिशत बढ़कर 35,036 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 197 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 35,036 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 18,207 लॉट का कारोबार हुआ.
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के नए सौदे करने से वायदा कारोबार में सोने में तेजी रही. हालांकि कमजोर वैश्विक रुख से तेजी पर थोड़ा अंकुश लगा. विदेशी बाजार की बात करें तो न्यूयार्क में सोना 0.84 प्रतिशत गिरकर 1,424.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
इस दौरान वायदा कारोबार में चांदी 141 रुपये उछल कर 38,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर महीने की डिलिवरी वाली चांदी 141 रुपये यानी 0.37 प्रतिशत बढ़कर 38,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इसमें 18,306 लॉट का कारोबार हुआ. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी भी 211 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 39,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 705 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी में तेजी देखने को मिली. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.55 प्रतिशत बढ़कर 15.31 डॉलर प्रति औंस पर रही.
03:52 PM IST