Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर लुढ़के पीले धातु के दाम, बाजार में आई खरीदारों की भीड़, इतना कारोबार होने की उम्मीद
Gold Price Today: अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर सोने की कीमतों में गिरावट आने के साथ मार्केट में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Gold Price Today: अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोने के बाजारों में काफी रौनक देखी जा रही है. ईद (Eid-al-Fitr) के मौके पर पब्लिक हॉलिडे होने के कारण मंगलवार को बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है. कोरोना के चलत पिछले दो सालों से लोग खरीदारी से बचते दिखे थे, लेकिन इस बार सोने की कीमतों (Gold Price) में आई गिरावट के चलते अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है.
30 टन तक हो सकता है कारोबार
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के वाइस चेयरमैन श्याम मेहरा ने पीटीआई को बताया कि देश भर के ज्वेलर्स ने आज अपने स्टोर को जल्दी खोल दिया है. सुबह से ही ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त तेजी आई है. पिछले 10-15 दिन से मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि यह सेंटीमेंट अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के दिन भी बरकरार रहेगा. इस दिन हम 25 से 30 टन कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.
अक्षय तृतीया शॉपिंग का शुभ दिन
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 3, 2022
अक्षय तृतीया पर बाजारों में रौनक
अक्षय तृतीया पर मुंबई के लोगों में कैसा उत्साह है ?
देखिए सुबोध मिश्रा की ग्राउंड रिपोर्ट में @JournoSubodh | #AkshayaTritiya | #Mumbai pic.twitter.com/KTlMvSxQdB
सोने के दाम में गिरावट से बिक्री बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने की कीमतों का अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर ग्राहकों पर कितना असर पड़ रहा है, यह बताते हुए उन्होंने कहा कि सोने की कीमतें 55,000-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. इससे कंज्यूमर सेंटीमेंट में इजाफा हुआ है.
उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों की सोने की कीमतों (gold price today) में हो रहे बदलाव को मानने में 10-15 दिन का समय लग जाता है. ऐसे में सोने की कीमतों में आई इस कमी से मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है, जिससे आगे चलकर सोने की कीमतों में वृद्धि हो सकती है. इसके चलते सोने की खरीदारी को भी बढ़ावा मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
शाम में ज्यादा बिक्री की उम्मीद
पीएनजी ज्वैलर्स (PNG Jewellers) के मैनेजिंग एडिटर और सीईओ सौरभ गाडगिल (Saurabh Gadgil) ने भी कहा कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के मौके पर इस बार ग्राहकों की संख्या बहुत अधिक है और अगले 1-2 घंटे में हम इसमें और तेजी आने की उम्मीद करते हैं. दिन में तापमान बहुत गर्म होने के कारण शाम में ज्यादा ग्राहकों के आने की उम्मीद है. बैंक हॉलिडे होने के कारण लोगों की भीड़ ऑफिस के समय तक सीमित नहीं है. लोग लगातार शॉपिंग के लिए आ रहे हैं.
02:40 PM IST