खरीदार बढ़ने से सोना-चांदी में आई भारी तेजी, एक दिन में इतने बढ़े दाम
मजूबत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 103 रुपये चढ़कर 31,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 103 रुपये बढ़कर 31,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया (फोटो- रायटर्स).
जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 103 रुपये बढ़कर 31,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया (फोटो- रायटर्स).
मजूबत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के सौदे करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 103 रुपये चढ़कर 31,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने में डिलिवरी वाला सोना 103 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 31,583 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,275 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार अगस्त डिलिवरी वाला सोना भी 79 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 31,728 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. इसमें 2,803 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 प्रतिशत बढ़कर 1,276.29 डॉलर प्रति ट्राय औंस रहा.
वायदा कारोबार में चांदी चढ़ी
TRENDING NOW
सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.35 प्रतिशत चढ़कर 37,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई महीने में डिलिवरी वाली चांदी 132 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,342 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 20,891 लॉट का कारोबार हुआ.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों के नये सौदे करने से चांदी वायदा भाव में वृद्धि दर्ज की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो न्यूयॉर्क में चांदी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 15.10 डॉलर प्रति औंस पर रही.
05:35 PM IST