सोना और चांदी में भारी गिरावट, जानें आज क्या रहा बहुमूल्य धातुओं का भाव
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आभूषण कारोबारियों के साथ साथ खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई. आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, सोना घटकर 1,221.88 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, सोना घटकर 1,221.88 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही और दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 15 रुपये की हानि के साथ 31,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके अलावा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत भी 515 रुपये के हानि के साथ 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आभूषण कारोबारियों के साथ साथ खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग तथा वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई. दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 15-15 रुपये गिरकर क्रमश: 31,460 रुपये और 31,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को सोने में 65 रुपये की हानि दर्ज हुई थी. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही.
चांदी हाजिर के भाव 515 रुपये की हानि के साथ 36,560 रुपये प्रति किलोग्राम जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 459 रुपये घटकर 35,147 रुपये प्रति किलो रह गई. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपये और 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर बने रहे. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में, सोना घटकर 1,221.88 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर चल रहा था जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 14.17 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोने की कीमतें अलग
बाजार में सोने की कीमतें दो तरह की होती है. फ्यूचर प्राइस (वायदा) और स्पॉट प्राइस (हाजिर भाव). यहां हाजिर का आशय सर्राफा भाव से है. दोनों के भाव अलग-अलग होते हैं. हम आप जो सोना खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस के तहत आता है. वायदा भाव, कमोडिटी एक्सचेंज पर कारोबरियों के लिए है जिसकी कीमतों में उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है. यह ठीक वैसा ही होता है जैसा शेयर बाजार जहां पर शेयरों की कीमतों में उतार-चढ़ाव कारोबारी समय में देखने को मिलता है.
ऐसे तय होते हैं सर्राफा बाजार के भाव
बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं. एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं. वही दाम पूरे दिन चलते हैं. यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है.
(इनपुट एजेंसी से)
05:06 PM IST