सोने-चांदी में बीते हफ्ते में आई भारी गिरावट, आभूषण कारोबारियों की मांग घटी
सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी का भाव भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. सोने की कीमत में गिरावट आने का कारण विदेशों में मंदी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग.
गिन्नी सप्ताहांत में 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही.
गिन्नी सप्ताहांत में 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही.
कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 90 रुपये की हानि के साथ 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी का भाव भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. बाजार सूत्रों ने सोने की कीमत में गिरावट आने का कारण विदेशों में मंदी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग को बताया.
चांदी में 600 रुपये की गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई. सप्ताहांत में ये कीमतें 90-90 रुपये की गिरावट दर्शाती क्रमश: 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. गिन्नी भी सप्ताहांत में 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रुख दर्शाती बंद हुई.
गिरावट के आम रुख के अनुरूप हाजिर चांदी के भाव सप्ताहांत में 600 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करते 37,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव सप्ताहांत में 798 रुपये की हानि के साथ 37,256 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए.
TRENDING NOW
चांदी सिक्कों के भाव स्थिर
चांदी सिक्कों के भाव में सप्ताहांत में स्थिरता रही और ये कीमतें लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहीं. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में 0.33 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,256.20 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 1.02 प्रतिशत की हानि के साथ 14.69 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया.
(इनपुट एजेंसी से)
11:18 AM IST