Godrej ने लॉन्च किया बिना कंप्रेशर वाला फ्रिज, जानें कीमत और खूबियां
गोदरेज ने बिना कंप्रेशर वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है. इसको 12 वोल्ट की बैटरी से भी चलाया जा सकता है. यानी इसे इनवेटर भी चलाया जा सकता है. कंप्रेशर नहीं होने के कारण इसमें कोई आवाज भी नहीं है.
गोदरेज का यह प्रोडेक्ट यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेटर यानी ग्रीन फ्रिज है. इस फ्रिज में बिजली का इस्तेमाल भी बहुत कम है.
गोदरेज का यह प्रोडेक्ट यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेटर यानी ग्रीन फ्रिज है. इस फ्रिज में बिजली का इस्तेमाल भी बहुत कम है.
होम एप्लाइंस बनाने वाली दिग्गज कंपनी गोदरेज ने बिना कंप्रेशर वाला दुनिया का पहला रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है. इस रेफ्रिजरेटर को ग्राहकों की छोटी जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी शुरूआती कीमत 7,000 रुपये है.
गोदरेज एप्लाइंस के बिजनेस हेड कमल नंदी ने बताया कि यह एक निजी रेफ्रिजरेटर है. इसकी खासियत यह है कि इसमें कूलिंग के लिए कंप्रेशर का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फ्रिज में ठंडक के लिए थर्मल इलेक्ट्रिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. गोदरेज ने अपने इस नए प्रोडेक्ट को Qube नाम दिया है.
कमल नंदी ने बताया कि उनका यह Qube रेफ्रिजरेटर की दुनिया में क्रांति लाने का काम करेगा. वर्ष 2020 तक उन्होंने इस पोर्टेबल फ्रिज की 50,000 यूनिट बेचने का टारगेट रखा है. यह उनके रेफ्रिजरेटर कारोबार का एक नया बूस्ट देगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इको फ्रेंडली फ्रिज
गोदरेज का यह प्रोडेक्ट यह पूरी तरह से इको फ्रेंडली रेफ्रिजरेटर यानी ग्रीन फ्रिज है. इस फ्रिज में बिजली का इस्तेमाल भी बहुत कम है. इसको 12 वोल्ट की बैटरी से भी चलाया जा सकता है. यानी इसे इनवेटर भी चलाया जा सकता है. कंप्रेशर नहीं होने के कारण इसमें कोई आवाज भी नहीं है. यह ग्लोबल वार्मिंग का कम करने का काम करेगा. पावर कट के दौरान भी इस फ्रिज में 3 घंटे तक ठंडक बरकार रहेगी.
#Godrej का बिना कंप्रेशर वाला नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां।@anuragshah710 @GodrejAppliance pic.twitter.com/RyqRo8uaYt
— Zee Business (@ZeeBusiness) 16 अप्रैल 2019
इसलिए इस छोटे से इको फ्रेंडली फ्रिज को आप अपने बेडरूम, दुकान या किसी और जगह पर निजी इस्तेमाल के लिए आराम से रख सकते हैं. 30 लीटर की क्षमता वाले इस पोर्टेबल फ्रिज की कीमत 7,000 रुपये रखी गई है.
02:11 PM IST