फोकस में ये PSU Stock, 3041 करोड़ के कैपेक्स को मिली मंजूरी, सालभर में दिया 200% रिटर्न
एक्सचेंज फाइलिंग में GMDC LTD ने बताया कि बोर्ड ने मिनरल सेक्टर में ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए कैपेक्ट को मंजूरी दी. इसके तहत FY25 के लिए 3041 करोड़ रुपए का कैपेक्स मंजूर किया है.
शेयर बाजार में रिटर्न के लिहाज से सरकारी शेयर फोकस में है. गुजरात सरकार की कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (GMDC) भी इनमें शामिल है. सरकारी कंपनी के शेयर ने सालभर की अवधि में 200 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी को लेकर एक और पॉजिटिव खबर है. कंपनी बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड ने कैपेक्स को मंजूरी दे दी है.
बोर्ड कैपेक्स को दी मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में GMDC LTD ने बताया कि बोर्ड ने मिनरल सेक्टर में ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए कैपेक्ट को मंजूरी दी. इसके तहत FY25 के लिए 3041 करोड़ रुपए का कैपेक्स मंजूर किया है. कैपेक्स की रकम में नए लिग्नाइट प्रोजेक्ट के लिए 1138 करोड़ रुपए मंजूर किया गया है. साथ ही ओडिशा में आवंटित कोल ब्लॉक पर 629 करोड़ रुपए खर्च करने का भी प्लान है.
कहां खर्च होगी रकम?
सरकारी कंपनी ने कहा कि कैपेक्स में 462 करोड़ रुपए का खर्च मेटल प्रोजेक्ट के विस्तार पर होगा. इसके अलावा कंपनी पावर प्रोजेक्ट में 371 करोड़ रुपए निवेश करेगी. GMDC के मैनेजिंग डायरेक्टर और IAS रूपवंत सिंह ने कहा कि कैपेक्स को मंजूरी का उद्देश्य कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ मजबूत करना है.
PSU शेयर ने बरसाया पैसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GMDC का शेयर BSE पर 22 फरवरी को 3.5% की मजबूती के साथ 415 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर ने 6 महीने में 88% का रिटर्न दिया है. जबकि शेयर ने सालभर में 200 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. शेयर का 52-वीक हाई 505 रुपए है, जोकि 5 फरवरी को बना.
04:21 PM IST