Dividend Stock: 8 सालों में सबसे बड़ा डिविडेंड देगी ये कंपनी, चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
Gillette India Dividend 2025: Gillette India Ltd ने पिछले दिनों एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 10 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार किया जाएगा और अनुमोदन दिया जाएगा.
)
Gillette India Dividend 2025: FMCG सेक्टर की कंपनी Proctor & Gamble की लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी Gillette India ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है. ये पिछले 8 सालों में कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड पेआउट होगा.
Gillette India ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसकी तिमाही नतीजों और अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड मीटिंग हुई, जिसमें कंपनी ने निवेशकों को कंपनी ने अपने Q2 तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए 650% का डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹65 के बराबर है. यह कंपनी द्वारा घोषित दूसरा सबसे बड़ा कैश रिवार्ड है और पिछले 8 वर्षों में सबसे अधिक है. Gillette India ने इससे पहले 2017 में अपनी अब तक की सबसे बड़ी डिविडेंड घोषणा की थी, जिसमें प्रति शेयर ₹154 का डिविडेंड दिया गया था
Gillette India Ltd ने पिछले दिनों एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 10 फरवरी 2025 को निर्धारित की गई है, जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार किया जाएगा और अनुमोदन दिया जाएगा.
Gillette India Dividend Record Date
TRENDING NOW
कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की घोषणा करने से पहले एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 19 फरवरी रिकॉर्ड डेट होगा. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में Gillette India का स्टॉक होगा, उनको कंपनी डिविडेंड देगी. आने वाली घोषणा में कंपनी बताएगी कि पेमेंट डेट कब होगी.
Gillette India Dividend History
जिलेट इसके पहले मौजूदा वित्तवर्ष में तीन बार डिविडेंड दे चुकी है. 8 फरवरी, 2024 को 40 रुपये का स्पेशल डिविडेंड और 45 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया था. इसके बाद नवंबर. 2024 में 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था.
Gillette India Q3 Results
कंपनी ने तीसरी तिमाही के लिए नतीजे भी जारी किए. कंपनी का शुद्ध लाभ (Net Profit) 21% बढ़कर ₹126 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹104 करोड़ था. राजस्व (Revenue) 7% बढ़कर ₹685.6 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹639.5 करोड़ था. EBITDA 16.6% बढ़कर ₹182.8 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹156.8 करोड़ था. कंपनी का मार्जिन 24.5% से बढ़कर 26.7% हो गया.
04:08 PM IST