बीमा कंपनियों के कलेक्शन में रिकॉर्ड इजाफा, जानें कितने रुपये रहा प्रीमियम
General insurance : भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इरडा ने देश की सभी 34 साधारण बीमा कंपनियों के आंकड़े सोमवार को जारी किए.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
साधारण बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह फरवरी में 23 प्रतिशत बढ़कर 12,959.44 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 10,573.70 करोड़ रुपये था. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इरडा ने देश की सभी 34 साधारण बीमा कंपनियों के आंकड़े सोमवार को जारी किए.
इसमें 25 कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 10,916 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के उनके संग्रह के मुकाबले 18.1 प्रतिशत अधिक है. जबकि निजी क्षेत्र की सात एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम संग्रह 38 प्रतिशत बढ़कर 1,123.08 करोड़ रुपये रहा.
सार्वजनिक क्षेत्र की दो विशेष बीमा कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी लिमिटेड और ईसीजीसी लिमिटेड का कुल प्रीमियम संग्रह इस दौरान 920.03 करोड़ रुपये रहा जो करीब 80 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-फरवरी अवधि में 34 साधारण बीमा कंपनियों का कुल प्रीमियम संग्रह 13.43 प्रतिशत बढ़कर 1,52,097.04 करोड़ रुपये रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
09:02 PM IST