Nazara Technologies ने खरीदी अमेरिकी कंपनी WildWorks, पूरी तरह कैश डील; गेमिंग लर्निंग वर्टिकल बनेगा मजबूत
Nazara Tech acquires WildWorks: यह सौदा पूरी तरह कैश में हुआ है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. वाइल्डवर्क्स का रेवेन्यू फिलहाल 90 करोड़ रुपये है और यह एक प्रॉफिटेबल वेंचर है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Nazara Tech acquires WildWorks: गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) ने अमेरिका की वाइल्डवर्क्स (WildWorks) का 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 82 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है. यह सौदा पूरी तरह कैश में हुआ है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. वाइल्डवर्क्स का रेवेन्यू फिलहाल 90 करोड़ रुपये है और यह एक प्रॉफिटेबल वेंचर है.
नजारा टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीतीश मित्तरसेन ने कहा कि कंपनी ने अपने गेमिंग लर्निंग वर्टिकल को मजबूत करने के लिए वाइल्डवर्क्स का अधिग्रहण किया है. यह पहले से ही 2 से 7 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए ‘लर्निंग’ प्लेटफॉर्म किडोपिया (Kiddopia) का संचालन कर रही है. मित्तरसेन ने कहा कि हमने 1.4 करोड़ डॉलर में वाइल्डवर्क्स को खरीदा है और अब हम उनके संचालन को बढ़ाने में मदद करेंगे.
WildWorks के पास 30 लोगों की टीम
मित्तरसेन ने कहा कि वाइल्डवर्क्स के पास 30 लोगों की एक टीम है जो स्वतंत्र रूप से काम जारी रखेगी. नजारा ने करीब तीन साल पहले किडोपिया का अधिग्रहण किया था. उन्होंने बताया कि जब हमने किडोपिया को खरीदा था, तो उसका रेवेन्यू करीब 30 करोड़ रुपये था. इन तीन सालों में हम इसे 200 करोड़ रुपये तक लेकर आए हैं. हमारी योजना वाइल्डवर्क्स को भी इसी तरह बड़ा करने की है. वाइल्डवर्क्स का रेवेन्यू अभी 90 करोड़ रुपये है और यह एक प्रॉफिटेबल वेंचर है.
WildWorks के बारे में जानें
- वाइल्डवर्क्स की स्थापना 2003 में हुई थी. इसका मुख्यायल अमेरिका यूटा में है.
- वाइल्डवर्क्स 8-12 साल के बच्चों के लिए यूएस केंद्रति एक सबसे सफल गेम स्टूडियो है.
- वाइल्डवर्क्स का एनिमल जैम (Animal Jam) अपनी कैटगेगरी में नंबर 1 ग्रॉसिंग ऐप्स है.
- वाइल्डवर्क्स मोबाल ऐप्स पर 15 करोड़ से ज्यादा प्लेयर्स आ चुके हैं.
- वाइल्डवर्क्स का CY21 में रेवेन्यू 13.8 मिलियन डॉलर और H1CY22 में 5.8 मिलियन डॉलर रहा.
- वाइल्डवर्क्स का CY21 में EBITDA 3.1 मिलियन और H1CY22 में 1.6 मिलियन डॉलर रहा.
TRENDING NOW
10:49 AM IST