Ananda Dairy के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, ₹2 लाख लगाकर हर महीने कमाएं मोटा पैसा
कम पैसों और बिना जोखिम वाला कारोबार करना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है. डेयरी कारोबार में आनंदा डेयरी (Ananda Dairy) के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आनंदा इंडिया कॉरपोरेशन ने पूरे इंडिया में फ्रेंचाइजी ऑफर की है. (फोटो: Ananda)
आनंदा इंडिया कॉरपोरेशन ने पूरे इंडिया में फ्रेंचाइजी ऑफर की है. (फोटो: Ananda)
कम पैसों और बिना जोखिम वाला कारोबार करना चाहते हैं तो आपके पास बड़ा मौका है. डेयरी कारोबार में आनंदा डेयरी (Ananda Dairy) के साथ अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आनंदा डेयरी अपनी फ्रेंचाइजी (Franchise) ऑफर कर रही है. फ्रेंचाइजी युवा, घरेलू महिला और रिटायर व्यक्ति भी ले सकता है. सबसे खास बात है कि इसमें बहुत छोटे निवेश से ही काम शुरू किया जा सकता है. साथ ही घर बैठे भी इसका फायदा उठाया जा सकता है.
पूरे इंडिया में मिलेगी फ्रेंचाइजी
आनंदा इंडिया कॉरपोरेशन ने पूरे इंडिया में फ्रेंचाइजी ऑफर की है. आनंदा के प्रोडक्ट्स में दूध, दही, मट्ठा, लस्सी, रबड़ी, आइसक्रीम और मिठाइयां शामिल हैं. इसकी बिक्री पर कारोबारियों को 7% कमीशन मिलेगा. आनंदा की फ्रेंचाइजी लेने के लिए किसी एजेंट की जरूरत नहीं. Entrepreneur Registration Form भर कर सीधे कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.
फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी बातें-
कंपनी का नाम- आनंदा इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड
बिजनेस- डेयरी प्रोडक्ट्स
प्रोडक्ट्स- दूध, दही, मट्ठा, लस्सी और रबड़ी आदि
फ्रेंचाइजी में निवेश- 2 से 5 लाख
लोकेशन एंड एरिया- कोई बाध्यता नहीं
कमीशन- 7 प्रतिशत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
क्या करना होगा
आनंदा इंडिया के मुताबिक, फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 से 5 लाख रुपए तक निवेश करने की जरूरत है.
फ्रेंचाइजी या ब्रांड फीस के रूप में कंपनी 5000 रुपये लेगी और 7 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा.
कंपनी फ्रेंचाइजी लेने वालों को एक्सक्लूसिव टेरिटोरियल राइट देगी.
मतलब अगर आपने फ्रेंचाइजी ले ली तो आपके आसपास कोई दूसरा व्यक्ति आनंदा की फ्रेंचाइजी नहीं ले सकता है.
कंपनी का दावा है कि निवेश की पूरी राशि 4 से 5 महीने में निकल आएगी.
कंपनी देगी ट्रेनिंग
आमतौर पर कंपनियां फ्रेंचाइजी देने के लिए प्रीमियम लोकेशन पर जगह की मांग करती हैं, लेकिन आनंदा की ऐसी कोई शर्त नहीं है. यहां तक कि फ्रेंचाइजी अपने घर से भी शुरू की जा सकती है. कंपनी आपको पूरी ट्रेनिंग देगी और कारोबार के लिए पूरा आईटी सिस्टम इंस्टॉल करेगी. फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट एक साल के लिए होगा, जिसे आगे रिन्यू कराया जा सकता है.
05:01 PM IST