ई-कॉमर्स कर्मचारियों के लिए Arogya Setu App जरूरी, कंपनी के COO को दी गई जिम्मेदारी
Arogya Setu App: इन प्रक्रियाओं का मकसद ई-कॉमर्स कंपनियों की पूरी सप्लाई चेन में कार्यस्थल पर साफ-सफाई और दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों से जुड़ी जानकारी देना है.
इसकी जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनियों के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) को दी गई है.
इसकी जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनियों के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) को दी गई है.
Arogya Setu App: कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के दौरान ऑपरेशन के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) के सभी कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु एप’ (Arogya Setu App) डाउनलोड करना जरूरी होगा. इसकी जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनियों के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) को दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ई-कॉमर्स कंपनियों के परिचालन के लिए तैयार किए गए नियमों के मसौदे में इसके अलावा कई दूसरे मानक ऑपरेशनल प्रोसेस को जगह दी गई है.
मसौदे के मुताबिक, इन प्रक्रियाओं का मकसद ई-कॉमर्स कंपनियों की पूरी सप्लाई चेन में कार्यस्थल पर साफ-सफाई और दूसरे स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों से जुड़ी जानकारी देना है.’ ई-कॉमर्स कंपनियों के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की जिम्मेदारी होगी कि वह कंपनी के हर कर्मचारी के फोन में जरूरी तौर पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करवाएं. साथ ही सामुदायिक दूरी और साफ-सफाई के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.
इसी तरह क्षेत्रीय स्तर पर विक्रेताओं, गोदामों या बिक्री परिचालन का प्रबंधन देखने वालों की जिम्मेदारी होगी कि वह खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर कर्मचारियों की जांच कराए. किसी भी कर्मचारी में इसके लक्षण देखे जाने के बाद प्रबंधकों को निकट के अस्पताल को सूचित करना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यदि कोई कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है तो तत्काल उस स्थान को खाली करना होगा और सभी सामान इत्यादि को अलग-थलग छोड़ना होगा. मसौदे के अनुसार, केंद्रीय स्तर पर कंपनियों के शीर्ष अधिकारी इन नियमों की जानकारी नीचे तक पहुंचाने और कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के जिम्मेदार होंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें :
आरोग्य सेतु ऐप स्मार्टफोन (Smartphone) के लिए है. इस ऐप की मदद से यह जान सकते हैं कि कोरोना संक्रमण से आप खुद कितने महफूज हैं और आपके आसपास कितने मरीज हैं. इस ऐप में आपके बारे में कुछ जानकारी दर्ज की जाती है. इसके बात यह ऐप आपको ट्रैक करके आपके आसपास कोरोना की स्थिति के बारे में आपको अलर्ट करता है.
05:43 PM IST