DMART ने जारी किया Q2 रिजल्ट, प्रॉफिट में 9.8 फीसदी और रेवेन्यू में 18.5% का आया उछाल
DMART Q2 Results: रीटेल आउटलेट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 प्रॉफिट में करीब 10 फीसदी और रेवेन्यू में करीब 19 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.
DMART Q2 Results: रीटेलिंग कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि टोटल रेवन्यू सालाना आधार पर 18.5 फीसदी के उछाल के साथ 12308 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 11.9 फीसदी उछाल के सथ 1002 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 9.8 फीसदी उछाल के साथ 659 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 3935 रुपए के स्तर पर है.
Q2 में कंपनी ने कुल 9 नए स्टोर खोले
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, EPS यानी अर्निंग पर शेयर 10.12 रुपए रहा एक साल पहले समान तिमाही में 11.28 रुपए था. सितंबर तिमाही में कंपनी ने कुल 9 नए स्टोर खोले. दो तिमाही का रिजल्ट आ गया है. पहली छमाही के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 18.3 फीसदी उछाल के साथ 23892 करोड़ रुपए रहा.
पहली छमाही का प्रदर्शन
EBITDA पहली छमाही में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी उछाल के साथ 2038 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी उछाल के साथ 1354 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 20.82 रुपए रहा जो एक साल पहले समान अवधि में 21.77 रुपए था. कुल 12 नए स्टोर पहली छमाही में खोले गए.
तीन महीने से कोई रिटर्न नहीं दिया स्टॉक
TRENDING NOW
बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह स्टॉक 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 3935 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4495 रुपए और न्यूनतम स्तर 3292 रुपए है. बीते तीन महीने से यह स्टॉक फ्लैट रहा है. एक हफ्ते में 2.66 फीसदी, एक महीने में 3.20 फीसदी का रिटर्न दिाय है. इस साल अब तक 3.27 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:24 PM IST