LED लाइट बनाने वाली कंपनी ने जारी किया तगड़ा डिविडेंड, इस साल दिया 125% रिटर्न; रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: स्मॉलकैप कंपनी सूर्या रोशनी ने Q2 रिजल्ट के साथ में 50% के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के मुनाफे में 12 फीसदी का उछाल आया है. जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल.
Dividend Stocks: पंखा, LED लाइट और किचन अप्लायंस बनाने वाली दिग्गज स्मॉलकैप कंपी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 12% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 76 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 50% के अंतरिम डिविडेंड (Surya Roshni Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. इस स्मॉलकैप स्टॉक ने इस साल अब तक 125% का बंपर रिटर्न दिया है. यह शेयर 551 रुपए (Surya Roshni Share Price) पर बंद हुआ.
Surya Roshni Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कहा कि 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 50 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को मिलेगा. 10 नवंबर को रिकॉर्ड डेट (Surya Roshni Dividend Record Date) निश्चित किया गया है. इसका भुगतान 21 नवंबर से किया जाएगा. बता दें कि अक्टूबर महीने में इस कंपनी का स्टॉक स्प्लिट हुआ था.
Surya Roshni Q2 Results
Q2 रिजल्ट की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू में सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 1916 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 6 फीसदी की तेजी रही और यह 139 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT में 14 फीसदी की तेजी रही और यह 104 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 12 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 76 करोड़ रुपए रहा. कर्ज में 190 करोड़ की कमी आई है और डेट टू इक्विटी रेशियो 0.11 टाइम्स पर आ गया है.
रिजल्ट पर कंपनी के MD ने क्या कहा?
TRENDING NOW
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर राजू बिस्ता ने कहा कि हम गोल्डन जुबली मना रहे हैं. ओवरऑल फाइनेंशियल प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी है. अभी कठिन समय चल रहा है लेकिन कंपनी लचीलापन दिखा रही है. लाइटिंग एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट का रेवेन्यू फ्लैट रहा. ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस में सुधार आया है. स्टील पाइप सेगमेंट में वॉल्यूम ग्रोथ 12 फीसदी रहा. प्राइसिंग का दबाव इस वर्टिकल पर है.
Surya Roshni Share Price History
रिजल्ट वाले दिन यह शेयर 3.2 फीसदी की गिरावट के साथ 551 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 600 रुपए और लो 200 रुपए है. इस स्टॉक ने एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 125 फीसदी, एक साल में 165 फीसदी, तीन साल में 410 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
04:11 PM IST