बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी ने किया 95% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
Dividend Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 95% का अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. साथ ही, अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है.
)
Dividend Stocks: टीवीएस ग्रुप (TVS Group) की Sundaram Clayton ने डिविडेंड का ऐलान किया है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा की है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने 95% का अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. साथ ही, अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है.
Sundaram Clayton Dividend: 95% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
कंपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने शुक्रवार (21 मार्च 2025) को 5 रुपये फेस वैल्यू पर 4.75 रुपये यानी 95 फीसदी प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. इसके साथ ही, बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) के लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान घोषणा के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 15 दिन में ये 5 शेयर देंगे मोटा मुनाफा, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
)
बैंक निफ्टी के 'बेलगाम घोड़ा' बनते ही 'रिटर्न मशीन' बनेगा ये Stock, HDFC Bank नहीं इस शेयर पर बुलिश हैं Anil Singhvi
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑटो-कंपोनेंट निर्माता टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड, जिसे पहले सुंदरम-क्लेटन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड के लिए कुल भुगतान ₹10.42 करोड़ है.
ये भी पढ़ें- दिग्गज इंफ्रा कंपनी को मिला ₹5000 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 3% से ज्यादा बढ़ा, रखें नजर
पिछले महीने सुंदरम-क्लेटन ने अपने होसुर संयंत्र में एल्युमीनियम डाई-कास्टिंग कारोबार को बेचने की योजना की घोषणा की थी. 19 फरवरी को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ने इस फैसले को मंजूरी दे दी. चेन्नई स्थित कंपनी ने पुष्टि की है कि होसुर में उसके उच्च-दबाव और निम्न-दबाव वाले एल्युमीनियम डाई-कास्टिंग दोनों ही परिचालन तीसरे पक्ष के खरीदारों को बेचे जाएंगे.हालांकि, लेन-देन की संरचना, खरीदार की पहचान और वित्तीय शर्तों जैसे प्रमुख विवरण अभी निर्धारित नहीं किए गए हैं.
TVS Holdings Share Price
शुक्रवार को शेयर 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ 8,770 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 15,137.45 रुपये और लो 7,855.25 रुपये है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 17,743.56 करोड़ रुपये है.
05:44 PM IST